06 Mar, 23:32 (IST)

प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

06 Mar, 23:08 (IST)

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के कई इलाकों में 24 और 25 फरवरी को भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 683 मामले दर्ज किए हैं. जबकि 1983 लोगों को इन मामलों में गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है. शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने आईएएनएस को यह जानकारी दी. मुख्यालय से जारी अधिकृत बयान के मुताबिक, अब तक 48 मामले शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा इलाके में शांति कायम रखवाने में हमेशा मददगार साबित हुई अमन कमेटियों की भी मीटिंग लगातार हो रही है. अब तक इन कमेटियों की 251 मीटिंग्स अलग अलग इलाकों में हो चुकी हैं.

06 Mar, 22:59 (IST)

प्रवर्तन निदेशालय ने Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा.

06 Mar, 22:23 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी भी 'होली मिलन' कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.

06 Mar, 20:43 (IST)

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका, एक नागरिक घायल.

06 Mar, 20:29 (IST)

दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2020 में PM मोदी ने कहा- हमारी सहयोग की भावना को टेस्ट करने के लिए उसे और मजबूत करने के लिए हर युग में नई-नई चुनौती सामने आती हैं. जैसे आज “COVID-19” के रूप में एक बहुत बड़ा चैलेंज दुनिया के सामने है.

06 Mar, 20:22 (IST)

लखनऊ: होली को देखते हुए बाजार में गुझिया की नई वैरायटी आई, जिसमें बेबी गुझिया, केसरिया गुझिया, बेक्ड क्रस्ट गुझिया और खोया गुझिया शामिल हैं.

06 Mar, 18:25 (IST)

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा.

06 Mar, 14:45 (IST)

यस बैंक संकट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खाताधारकों को भरोसा दिया है कि उनका पैसा डूबने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, खाताधारकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. बैंक के खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है.

Load More

भारत में कोरोनावायरस के 31 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. एक नया केस गाजियाबाद का है जहां ईरान से लौटे एक कारोबारी को पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 15 भारतीय जबकि 16 विदेशी नागरिक हैं. कोरोना वायरस को लेकर बेहद सख्त एहतियात बरती जा रही है. एयरपोर्टों पर यात्रियों की जांच की जा रही है. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुये देशभर में अधिक सतर्कता बरती जा रही है. कई विभागों और मंत्रालय ने भी अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी किया है. इस वायरस का खौफ संसद भवन परिसर में भी दिखाई दिया. केंद्र सरकार ने लगातार दूसरे दिन देश को भरोसा दिया है कि कोरोना को हराने के लिए हम तैयार हैं. गुरुवार देर रात केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन स्वास्थ्य सेवाओं के हालात और हवाई मुसाफिरों की स्क्रीनिंग का जायजा लेने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे.

दिल्ली हिंसा के मामले में कई आरोपों का सामना कर रहे आप पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली पुलिस के शिकंजे में आ गया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने आए ताहिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब ताहिर की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. इस बीच आज ताहिर हुसैन को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ताहिर का दावा है कि हिंसा के दौरान और बाद में वो अपनी बिल्डिंग या बिल्डिंग के आस पास की गलियों और इलाकों में रहा. ताहिर हुसैन के कॉल रिकॉर्ड में पता चला कि वह 24 से 27 फरवरी तक मुस्तफाबाद के पास ही था. 27 फरवरी के बाद उसकी लोकेशन दिल्ली के जाकिर नगर में मिली थी, उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था.