इस साल जनवरी के आखिर में कोरोना वायरस की शुरूआत होने के बाद से अमेरिका में 10,000 से अधिक लोग इस बीमारी की वजह से मौत का शिकार बन चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Coronavirus: अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 10,000 से अधिक लोगों की गई जान: 6 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
6 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में बीते रविवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के आव्हान पर रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए सभी देश वासियों से अपने घरों का लाइट बंद करने के लिए कहा गया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ में कहा, 'कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा. भारत की इस लड़ाई में 130 करोड़ लोगों की एकजुटता का प्रदर्शन हम लोगों ने दीप जलाने के इस आह्वाहन के साथ देखा. दीप प्रज्वलन में सहभागी बनने वाले सभी प्रदेश वासियों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं.
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से लड़ने का जज्बा गौतमबुद्ध नगर वासियों ने रात नौ बजे एक साथ दीपक, टार्च, मोमबत्ती, मोबाइल फोन का फ्लैश जलाकर, ताली- थाली, नगाड़े, शंख, बजाकर दिखाया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह से लेकर यहां के सेक्टरों, सोसाइटियों, और गांवों में रहने वाले हर घर में आज दीपक जला कर लोगों ने कोरोना वायरस से मुक्ति पाने का दृढ़संकल्प दिखाया.
कुछ जगह पर लोगों ने रामचरितमानस, गायत्री मंत्र तथा धार्मिक मंत्रों का उच्चारण कर कोरोना वायरस को भगाने के लिए ईश्वर से कामना की.