05 Oct, 22:08 (IST)

05 Oct, 21:56 (IST)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्र की ओर से लंबित निधि के कारण राज्य के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा कीं. रेड्डी केंद्र के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि राज्य वित्तीय संकट से गुजर रहा है और उस पर विभिन्न वर्गों के लिए लोकलुभावन योजनाएं शुरू करने के बाद खर्च बढ़ गया है.

05 Oct, 20:32 (IST)

05 Oct, 19:35 (IST)

कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर सरकारी वेबसाइटों पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की तस्वीरों वाले विज्ञापनों को हटाने का अनुरोध किया है. कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग की है.

05 Oct, 19:05 (IST)

05 Oct, 19:03 (IST)

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आर्थिक नरमी को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि कर रही बड़ी अर्थव्यवस्था है और वृद्धि में इस समय दिख रही गिरावट वैश्विक आर्थिक नरमी से प्रभावित है.

05 Oct, 18:52 (IST)

05 Oct, 18:32 (IST)

मुम्बई पुलिस ने अब तक आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे 55 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. जबकि 38 लोग गिरफ्तार किए गए है.

Load More

केन्द्र सरकार ने कर्नाटक और बिहार में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर राहत कार्यों के वास्ते इन दो राज्यों के लिए 1813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के बाद अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी.

वहीं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन का ऐलान तो चूका है लेकिन चुनाव से ठीक पहले दोनों राजनीतिक पार्टियां आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर अलग-अलग राय रखने लगी हैं. शिवसेना अध्यक्ष के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव होना है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे के सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का 3 जिलों से नामांकन खारिज होने के बाद वैभव गहलोत की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वैभव गहलोत के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के वोटरों को दिल्ली रोड के एक रिजॉर्ट में ठहराया गया था.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर इलाके में सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में है. जिसके चलते किसान सर्किल रेट के हिसाब से चार गुना मुआवजा दिए जाने के साथ सरकारी नौकरी भी मांग रहे हैं. किसानों की मांग के चलते 10 दिन पहले पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान 41 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.