Gujarat: Janata Dal (Secular) leader and former Prime Minister HD Devegowda visited Statue of Unity at Sardar Sarovar Dam, earlier today. pic.twitter.com/nkXPcdu4ZJ— ANI (@ANI) October 5, 2019
Jammu and Kashmir Police: Kulgam police filed charge-sheet against 5 accused persons including two active terrorists before the competent court for terror offences.— ANI (@ANI) October 5, 2019
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्र की ओर से लंबित निधि के कारण राज्य के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा कीं. रेड्डी केंद्र के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि राज्य वित्तीय संकट से गुजर रहा है और उस पर विभिन्न वर्गों के लिए लोकलुभावन योजनाएं शुरू करने के बाद खर्च बढ़ गया है.
Bihar: Chief Minister Nitish Kumar offers prayers at Durga Puja pandal set up at Dak Bunglow Chowk in Patna. pic.twitter.com/DtB4gnctvO— ANI (@ANI) October 5, 2019
Delhi: Congress leader P Chidambaram is being taken back to Tihar jail following a medical check up at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) after he complained of stomach ache. https://t.co/rJnknZzgdb— ANI (@ANI) October 5, 2019
कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर सरकारी वेबसाइटों पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की तस्वीरों वाले विज्ञापनों को हटाने का अनुरोध किया है. कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग की है.
Jammu & Kashmir's Director General of Police, Dilbag Singh today visited the police stations of Soura and Zadibal in Srinagar district. The DGP was briefed about the crime status & number of FIRs lodged in these police stations. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/EiC8x08HH7— ANI (@ANI) October 5, 2019
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आर्थिक नरमी को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि कर रही बड़ी अर्थव्यवस्था है और वृद्धि में इस समय दिख रही गिरावट वैश्विक आर्थिक नरमी से प्रभावित है.
Delhi: Police have arrested 6 people along with the main accused in connection with the murder of a minor in Geeta Colony whose body was retrieved by the police yesterday.— ANI (@ANI) October 5, 2019
मुम्बई पुलिस ने अब तक आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे 55 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. जबकि 38 लोग गिरफ्तार किए गए है.
Mumbai Police Sources: Till now total 38 persons have been arrested and 55 persons have been detained, during protest against #AareyForest tree felling.— ANI (@ANI) October 5, 2019
केन्द्र सरकार ने कर्नाटक और बिहार में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर राहत कार्यों के वास्ते इन दो राज्यों के लिए 1813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के बाद अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी.
वहीं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन का ऐलान तो चूका है लेकिन चुनाव से ठीक पहले दोनों राजनीतिक पार्टियां आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर अलग-अलग राय रखने लगी हैं. शिवसेना अध्यक्ष के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव होना है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे के सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का 3 जिलों से नामांकन खारिज होने के बाद वैभव गहलोत की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वैभव गहलोत के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के वोटरों को दिल्ली रोड के एक रिजॉर्ट में ठहराया गया था.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर इलाके में सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में है. जिसके चलते किसान सर्किल रेट के हिसाब से चार गुना मुआवजा दिए जाने के साथ सरकारी नौकरी भी मांग रहे हैं. किसानों की मांग के चलते 10 दिन पहले पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान 41 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.