हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1,484 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिनमें से 1,305 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है
तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ते देख सीएम सीएम चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया है
Chief Minister K Chandrashekar Rao announced the extension of lockdown in Telangana to May 29.Read @ANI Story | https://t.co/T5d53LJJN4 pic.twitter.com/0pF4eopjIY— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2020
राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 2,488 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गए
जयपुर में एक 26 साल की महिला कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. वह भिलाई की रहने वाली है.
A 26-year-old female from Bhilai has tested positive for #COVID19. She will be admitted in AIIMS Raipur: All India Institute of Medical Science, Raipur. #Chhattisgarh— ANI (@ANI) May 5, 2020
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5104 हो गई है
हिमाचल प्रदेश में कोविड- 19 से एक मरीज की मौत हो गई.
1 new death has been reported in the state today taking the death toll to 2. Number of active #COVID19 cases stands at 2 in Himachal Pradesh. Total 34 people have been cured/discharged: State Health Department pic.twitter.com/amwqc0c9IV— ANI (@ANI) May 5, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 118 नए मामले पाए गए हैं. इस तरफ राज्ये में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2880 हो गई है.
118 new patients have been confirmed as #COVID19 positive since last evening taking the total number of positive cases to 2880. Out of the total cases, 987 patients have been discharged while 56 others lost their lives: Directorate of Health Services, Uttar Pradesh pic.twitter.com/UN72qXvsWc— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2020
कोरोना वायरस से पीड़ित महाराष्ट्र में 350 मरीज हुए ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. जिसमें 165 मजदूर मुंबई से हैं
350 #COVID19 patients have been recovered and discharged today, of which 165 patients are from Mumbai. This is the highest discharge number in a single day in Maharashtra. Total number of discharged patients in the state is 2465 till today: Health Department, Maharashtra— ANI (@ANI) May 5, 2020
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना वायरस के 15 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जम्मू से 1 और कश्मीर से 14 केस सामने आए. केंद्रशासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 741 हैं, जिनमें 413 एक्टिव मामले शामिल हैं.
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 के मामले बढ़कर 46,711 हो गए हैं. वहीं 1,583 लोगों की जान गई हैं.
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 46,711 including 31,967 active cases, 1,583 deaths, 13,160 cured/discharged and 1 migrated: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/xbeWihMr6H— ANI (@ANI) May 5, 2020
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं. कोविड-19 से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाया गया है. हालांकि इस बार नियमों में थोड़ी छूट केंद्र सरकार ने दी है. वही लॉकडाउन के चलते देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सुबह 9 बजे नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.
कांग्रेस का कहना है कि कोविड-19 के चलते जो हालात पैदा हुए हैं उससे निकलने के उपायों पर चर्चा होगी. इससे पहले राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ इसी तरह का संवाद किया था. इस दौरान चर्चा के समय आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन को सावधानी के साथ खत्म करने की वकालत करते हुए कहा था कि गरीबों की मदद के लिए सीधे उनके खाते में पैसे भेजे जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए करीब 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे यह भी बताया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 42 हजार 836 हो गई है. मृतकों का आंकड़ा 1 हजार 389 पहुंच गया है. जबकि 11 हजार 762 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. देश में कोरोना के 29,685 एक्टिव केस हैं.