05 May, 23:58 (IST)

हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1,484 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिनमें से 1,305 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है

05 May, 23:00 (IST)

तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ते देख सीएम सीएम चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया है

05 May, 22:45 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 2,488 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गए

05 May, 22:43 (IST)

जयपुर में एक 26 साल की महिला कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. वह भिलाई की रहने वाली है.

05 May, 22:16 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5104 हो गई है

05 May, 22:14 (IST)

हिमाचल प्रदेश में कोविड- 19 से एक मरीज की मौत हो गई.

05 May, 20:34 (IST)

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 118 नए मामले पाए गए हैं. इस तरफ राज्ये में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2880 हो गई है.

05 May, 19:45 (IST)

कोरोना वायरस से पीड़ित महाराष्ट्र में 350 मरीज हुए ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. जिसमें 165 मजदूर मुंबई से हैं

05 May, 19:17 (IST)

जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना वायरस के 15 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जम्मू से 1 और कश्मीर से 14 केस सामने आए. केंद्रशासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 741 हैं, जिनमें 413 एक्टिव मामले शामिल हैं. 

05 May, 18:28 (IST)

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 के मामले बढ़कर 46,711 हो गए हैं. वहीं 1,583 लोगों की जान गई हैं.

Load More

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं. कोविड-19 से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाया गया है. हालांकि इस बार नियमों में थोड़ी छूट केंद्र सरकार ने दी है. वही लॉकडाउन के चलते देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सुबह 9 बजे नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.

कांग्रेस का कहना है कि कोविड-19 के चलते जो हालात पैदा हुए हैं उससे निकलने के उपायों पर चर्चा होगी. इससे पहले राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ इसी तरह का संवाद किया था. इस दौरान चर्चा के समय आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन को सावधानी के साथ खत्म करने की वकालत करते हुए कहा था कि गरीबों की मदद के लिए सीधे उनके खाते में पैसे भेजे जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए करीब 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे यह भी बताया था.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 42 हजार 836 हो गई है. मृतकों का आंकड़ा 1 हजार 389 पहुंच गया है. जबकि 11 हजार 762 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. देश में कोरोना के 29,685 एक्टिव केस हैं.