गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को योग दिवस (Yoga Day) पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला और कहा यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है. दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर करते हुए सरकार पर तंज किया और कहा कि यह ‘न्यू इंडिया’ (New India) है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर ‘डॉग यूनिट’ के एक योग कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘न्यू इंडिया.’ उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें ‘डॉग यूनिट’ से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट के बाद अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा.
Congress stands for negativity.
Today, their negativity was seen in their clear support to the medieval practice of Triple Talaq. Now, they mock Yoga Day and insult our forces (yet again!)
Hoping the spirit of positivity will prevail. It can help overcome toughest challenges. https://t.co/sC00yrBcpA— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2019
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए सरकार पर तंज किया, हालांकि वह भाजपा और सोशल मीडिया के ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. भाजपा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए जीवन का मतलब सिर्फ हंसी-मजाक हैं.
New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में उड़ान के दौरान लापता विमान में सवार वायु सैनिक पंकज सांगवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को हादसे के 18 दिन बाद उनके गांव कोहला (Kohla Village) पहुंचा. यहां वायुसेना (Indian Air Force) ने सैनिक सम्मान के साथ पंकज सांगवान (Pankaj Sangwan ) को अंतिम सलामी दी. भारत माता के जयकारों के बीच पंकज (Pankaj Sangwan) का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार में बेहद मातम का माहौल था.
Haryana: Last rites of Leading Aircraftman Pankaj Sangwan were performed at Kohla village, his native village, in Sonipat today. He lost his life in #AN32 aircraft crash in Arunachal Pradesh on June 3. pic.twitter.com/YnB0NyRk1w— ANI (@ANI) June 21, 2019
मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ पत्नी को कथित रूप से तीन तलाक (Triple Talaq) देने के लिए मामला दर्ज किया गया है. तीन तलाक कानूनन निषिद्ध है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने इसके साथ ही 32 वर्षीय व्यक्ति और उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ पत्नी को कथित रूप से दहेज के लिए प्रताड़ित करने के लिए भी मामला दर्ज किया है. महिला ने बृहस्पतिवार को भोइवाडा पुलिस (Bhoiwada Police) में एक शिकायत दर्ज करायी थी.
नई दिल्ली. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इस मौके पर देश से लेकर विदेश तक योग दिवस की धूम रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने झारखंड के रांची में 25 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास किया तो हीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संसद में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने योग मुद्राएं करते नजर आए. देश दुनिया में हर तरफ योग दिवस को लेकर उत्साह है लेकिन इस सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने योग दिवस पर एक ट्वीट किया है. जिसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट को लेकर लोग अपने हिसाब से तर्क देते हुए ट्वीट कर रहे है, जबकि उन्होंने ट्वीट में सिर्फ न्यू इंडिया लिखा है.
New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव राम माधव (BJP) ने शुक्रवार को कहा कि संसद में ‘‘बच्चे’’ भी हैं और योग उनकी ‘‘बचकानी मनोवृत्ति’’ से निपटने में सहायता कर सकता है. उनका इशारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के गुरूवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय मोबाइल फोन देखने संबंधी आलोचनाओं के घेरे में आने की ओर था. माधव ने गांधी को निशाना बनाने वाली यह टिप्पणी तिरूवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा की तरफ से आयोजित एक समारोह का उद्घाटन करते हुये की. माधव की यह टिप्पणी, योग गुरू रामदेव के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी निजी रूप से योग करते थे लेकिन उनकी संतति ने ऐसा नहीं किया और इसलिए आज वे सत्ता से बाहर हैं.
बिहार (Bihar) के सारण लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने शुक्रवार को कहा कि हम सभी बिहार में पैदा हुए और बड़े हुए. हम बचपन से लीची (Litchi) खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में एक ऐसी घटना हुई है जो लगभग एक महामारी है. करीब 120 बच्चों की जान चली गई है. बहरहाल, यह मानना बहुत ही अचंभित करने वाला है कि लीची इसका कारण है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में 30 हेक्टेयर से अधिक लीची का उत्पादन होता है. सभी निर्यात (Export) रोक दिए गए हैं. मेरी चिंता यह है कि क्या वास्तव में ऐसा लीची के वजह से हो रहा है या फिर कोई और कारण है. लीची एक नकदी फसल (Cash Crop) है. इस उद्योग को खत्म नहीं करना है. हमें अधिक व्यावहारिक होकर बच्चों की मौत के पीछे का कारण खोजना चाहिए.
RP Rudy,BJP: Today more than 30 hectares of litchis is produced in Bihar. All exports have been stopped. My concern is, is it actually litchis or something else. Litchis is a cash crop. Don't kill this industry, let's be more pragmatic&find the reason behind the children's death. https://t.co/lSLHWGtHTB— ANI (@ANI) June 21, 2019
बिहार: मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे देखे गए जिनपर लिखा है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खोजने वाले को 5100 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.
Bihar: Poster announcing a reward of Rs 5100 for the person who finds Tejashwi Yadav, seen in Muzaffarpur. pic.twitter.com/1gO6CUc5J6— ANI (@ANI) June 21, 2019
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में बादल शुक्रवार को भारी बारिश के बाद फटा, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार घायल बताए जा रहे हैं.
योग दिवस का रंग आज बाबा केदार के धाम में भी दिखा. चारधाम में से एक केदारनाथ में लोगों ने योग किया.
Yoga was performed at Kedarnath in Uttarakhand on the occasion for 5th International Yoga Day, today. pic.twitter.com/LLlvrlKLq3— ANI (@ANI) June 21, 2019
आज 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस (Yoga Diwas) बहुत ही जोश के साथ मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के सुझाव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान करके पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया. दुनिया भर के कई देशों में लोग स्वस्थ रहने के लिए योग करते हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत भारत की पहल के चलते हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव आने के बाद सिर्फ तीन महीने के अंदर इसके आयोजन का ऐलान कर दिया था.
महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को यह ऐलान किया कि 21 जून का दिन दुनिया में योग दिवसके रूप में मनाया जाएगा. जिसके बाद दुनिया भर के लोग हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाते हैं. इस बार की थीम की बात करें तो इस बार पर्यावरण के लिए योग (Yoga for Climate Action) है.