Coronavirus Cases in India Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 78.14 लाख के पार, एक दिन में 53,370 नए मामले दर्ज
कोरोना वायरस (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: चार दिन पहले 47,000 से नीचे मामले आने के बाद, कोरोना वायरस (Coronavirus) के ताजा मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 53,370 नए मामले सामने आए हैं जबकि 650 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,14,682 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों ने इसका खुलासा किया है. कुल कोविड मामलों में से 6,80,680 वर्तमान में सक्रिय हैं. 70,16,046 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 1,17,956 इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर 89.53 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है. महाराष्ट्र कुल 16,25,197 मामलों और 42,831 मौतों के साथ देश में इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं.

यह भी पढ़ें:  Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का कुल आकड़ा 4.2 करोड़ के पार, अब तक 1.143 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शुक्रवार को एक ही दिन में 12,69,479 नमूनों का परीक्षण किया. अब तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच हो चुकी है.