ठाणे (महाराष्ट्र), 6 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,287 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,030 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए.
उन्होंने बताया कि वायरस से 20 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,581 हो गई. ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.91 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,95,701 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 85.95 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Corona Update: संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार Night Curfew लगाने पर कर रही विचार
जिले में अभी 41,748 लोगों का इलाज चल रहा है. अन्य एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 52,880 मामले सामने आए हैं और 1,237 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.