50 Years of Bangladesh Independence: 15 महीनों बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे शामिल
कोरोना महामारी फैलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर शुक्रवार को बांग्लादेश पहुंचे. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. दरअसल, आज बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हो रहे हैं. जश्न के इस मौके पर पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे.
50 Years of Bangladesh Independence: कोरोना महामारी फैलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी पहली विदेश यात्रा पर शुक्रवार सुबह बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंचे. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. दरअसल, आज बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हो रहे हैं. जश्न के इस मौके पर पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह (National Day program) में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा था कि वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के निमंत्रण पर 26-27 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा था कि वह बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने का इंतजार कर रहे हैं.
बांग्लादेश रवाना होने से पहले जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुझे खुशी है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद किसी ऐसे पड़ोसी मित्र देश की यह मेरी पहली विदेश यात्रा है, जिसके साथ भारत के सांस्कृतिक, यी और दोनों देशों के लोगों के बीच आपस में गहरे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अपनी समकक्ष शेख हसीना के साथ विभिन्न मुद्दों पर ‘‘गहन चर्चा’’ करेंगे. यह भी पढ़ें- PM Modi In Bangladesh: पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे के लिए दो मंदिरों को सजाया गया.
ANI का ट्वीट-
इसके अलावा पीएम मोदी शेख़ मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश के राष्ट्रपति से भी मिलेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की भी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ये यात्रा दोनों देशों के संबंधों को नया आयाम देगी.
देखें वीडियो-
गौरतलब हो भारत की 'पड़ोसी पहले' की नीति रही है. बांग्लादेश के साथ भारत के सांस्कृतिक, भावनात्मक संबंध रहे हैं, उनकी मजबूती की दिशा में भी यह दौरा बेहद अहम साबित होगा. श्रृंगला ने कहा कि यह यात्रा बेहद खास तथा महत्वपूर्ण है. इस दौरान दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों पर जोर रहेगा. विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। इनमें दोनों देशों के बीच सहयोग से संबंधित कई समझौते शामिल है.
एजेंसी इनपुट