बेगूसराय: पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य के बेगूसराय में पांच पुलिसकर्मियों को पांच कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये पुलिस बैरक में शराब बेचते थे. बेगूसराय मुफस्सिल थाना के प्रभारी आर बी प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर रविवार की रात पुलिस बैरक में छापेमारी कर पांच कार्टन शराब बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों छापेमारी के दौरान क्षेत्र से अवैध शराब बरामद की गई थी, जिसे इन पुलिसकर्मियों ने बैरक में छिपाकर रख लिया था और उसकी बिक्री कर रहे थे.
प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार पुसिकर्मियों में स्पेशल अग्जिलरी पुलिस (सैप) जवान (कांस्टेबल) रवींद्र कुमार (Ravindra Kumar), राजदेव सिंह (Rajdev Singh) और होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार (Surendra Kumar ), प्रमोद कुमार सिंह (Pramod Kumar Singh) और दीपक कुमार सिंह (Deepak Kumar Singh) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में जल्द मिलेगा गरीब सवर्णों को आरक्षण: नितीश कुमार
पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना के प्रभारी आवास से भी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद खाकी वर्दीधारियों की यह हिमाकत पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े करती है.