G20 सम्मेलन के 48 घंटे बाद आखिरकार कनाडा रवाना हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो
Justin Trudeau | ANI

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार दोपहर को कनाडा के लिए रवाना हुए. जस्टिन ट्रूडो 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में हुई G-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आए थे. उन्हें रविवार को कनाडा के लिए रवाना होना था. लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके चलते उन्हें दो दिन तक दिल्ली में रुकना पड़ा. PM मोदी ने ब्राजील को सौंपी G20 की अध्यक्षता, समिट की सफलता से दुनिया में बढ़ा भारत का दबदबा.

दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद जस्टिन ट्रूडो रविवार को स्वदेश रवाना होने वाले थे. लेकिन उड़ान भरने से पहले जांच के दौरान विमान में तकनीकी खराबी सामने आ गई थी. इसके बाद कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने विमान एयरबस CFC001 को उड़ान भरने से रोक दिया था.

कनाडा रवाना हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो

प्लेन में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्ही भारत में रूकना पड़ा. हालांकि, 36 घंटे बाद उनके प्लेन को ठीक कर लिया गया, जिसके बाद वे कनाडा के लिए निकल गए. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए कनाडा से एक बैकअप विमान CFC002 भेजा जाना था. हालांकि, बैकअप विमान नहीं आया, वे विमान के ठीक होने के बाद उसी से दोपहर 1 बजे रवाना हुए.

कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को बताया गया कि तकनीकी खराबी ठीक कर ली गई है. उसे उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है.