PM मोदी ने ब्राजील को सौंपी G20 की अध्यक्षता, समिट की सफलता से दुनिया में बढ़ा भारत का दबदबा
(Photo Credit: X)

PM Modi Hands Over G20 Presidency: भारत की अध्यक्षता में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन का सफल समापन हो गया है. रविवार को अंतिम सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया और फिर अंत में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. 20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन ही घोषणापत्र जारी करने पर 100 फीसदी सहमति बन गई थी.

ब्राज़ील अगले एक वर्ष जी20 की अध्यक्षता करेगा. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि ब्राजील की अध्यक्षता में जी20 समूह साझा एजेंडे को और आगे बढ़ाएगा. उन्होंने इस अवसर पर ब्राजील के राष्ट्रपति को भी बधाई दी. G20 के फैसले का इजराइल के PM नेतन्याहू ने किया स्वागत, IMEC को बताया इतिहास की सबसे बड़ी सहयोगी परियोजना

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के पास नवंबर 2023 तक जी20 अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है. इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और प्रस्ताव रखे. यह हमारा कर्तव्य है कि हमें जो सुझाव मिले हैं उनकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए ताकि यह देखा जा सके कि उनकी प्रगति को कैसे गति दी जा सकती है. मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें."

उन्होंने आगे कहा, "हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे. इसके साथ ही मैं जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करता हूं." भारत ने पिछले साल बाली शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ली थी.

वित्तीय समावेशन को बढ़ाना और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) का विस्तार करना, ग्लोबल साउथ की आवाज को बढ़ाना और पर्यावरण स्थिरता सुनिश्चित करना भारत की जी20 अध्यक्षता के कुछ प्रमुख लक्ष्य रहे हैं.