Close
Search

44th Chess Olympiad: गायक ए.आर. रहमान 'शतरंज ओलंपियाड' में करेंगे परफॉर्म

चेन्नई शहर आगामी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड, 2022 के लिए खुद को तैयार कर रहा है, जो 28 जुलाई से चेन्नई में आयोजित होने वाला है. इसका एक प्रमोशन वीडियो सामने आया है जिसमें ए.आर.रहमान नजर आ रहे हैं.

देश IANS|
44th Chess Olympiad: गायक ए.आर. रहमान 'शतरंज ओलंपियाड' में करेंगे परफॉर्म
Singer AR Rahman

मुंबई, 24 जुलाई : चेन्नई शहर आगामी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड, 2022 के लिए खुद को तैयार कर रहा है, जो 28 जुलाई से चेन्नई में आयोजित होने वाला है. इसका एक प्रमोशन वीडियो सामने आया है जिसमें ए.आर.रहमान नजर आ रहे हैं. वायरल इस 'वेलकम टू नम्मा ऊरु चेन्नई' शीर्षक वाले वीडियो में ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को सफेद कपड़े पहने देखा जा सकता है.

वीडियो में संगीतकार को उनके द्वारा बनाए गए जिंगल बीट्स पर गाते और झूमते हुए दिखाया गया है, क्योंकि वह कूम नदी पर बने प्रसिद्ध नेपियर पुल पर चलते हैं. मद्रास विश्वविद्यालय और द्वीप के मैदान को जोड़ने वाले पुल को शतरंज बोर्ड की तरह विषयगत रूप से चित्रित किया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी वीडियो में रहमान के साथ शामिल होते हैं, क्योंकि नर्तक ममल्लापुरम स्मारकों की पृष्ठभूमि के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं. जहां क्लिप 'वेलकम टू नम्मा ऊरु चेन्नई' से शुरू होती है, वहीं 'वरुगा वरुगा तमिझनाट्टुकु वरुगा' शब्द परस्पर जुड़े हुए हैं और ऐसे शब्दों के साथ समाप्त भी होते हैं. यह भी पढ़ें : Lovlina Borgohain ने CWG खेल शुरू होने से पहले ही लगाया हैरेसमेंट का आरोप, समर्थन में प्रियंका गांधी बोलीं, 'उम्मीद है सरकार शिकायत पर गौर करेगी'

फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एचेक्स द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड एक द्विवार्षिक शतरंज टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं. कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 शतरंज ओलंपियाड ऑनलाइन आयोजित किए गए, जिससे खिलाड़ी की ऑनलाइन रेटिंग प्रभावित हुई. शतरंज ओलंपियाड का जन्म 1924 में हुआ, जब इसे आधिकारिक तौर पर आयोजित किया गया था. वहीं फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एचेक्स ने 1927 में पहला आधिकारिक ओलंपियाड आयोजित किया जो लंदन में हुआ था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot