Fact Check: क्या GM हरिका द्रोणावल्ली 2025 FIDE वुमेन्स वर्ल्ड कप के दौरान प्रेग्नेंट थीं? जानिए महिला शतरंज खिलाड़ी के बारे में उड़ रही अफवाह की सच्चाई

Was Harika Dronavalli Pregnant During FIDE Women's World Cup 2025: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा वायरल हो रहा है कि भारतीय ग्रैंडमास्टर (GM) हरिका द्रोणावल्ली 2025 में आयोजित FIDE वुमेन्स वर्ल्ड कप के दौरान गर्भवती थीं. कई पोस्ट्स और कमेंट्स में यह कहा जा रहा है कि उन्होंने यह टूर्नामेंट प्रेग्नेंसी के दौरान खेला, जिससे उनकी उपलब्धि और भी खास बन जाती है. कुछ ने तो यह भी लिखा कि वह “नवमाह” यानी 9वें महीने में थीं. ऐसे पोस्ट्स को काफी शेयर और लाइक मिल रहे हैं.

लेकिन क्या यह दावा सही है? आइए जानते हैं इस वायरल क्लेम की सच्चाई एक फैक्ट चेक के जरिए.

ये भी पढें: Fact Check: क्या वाकई NHAI ऑफिस के बाहर सड़क पर गड्ढे हैं? वायरल वीडियो की सच्चाई जानिए

गर्भवती होने का दावा करने वाली पोस्ट भ्रामक

एक और भ्रामक दावा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreeom Kumar (@iasworldofficial)

 

हकीकत क्या है?

सच्चाई यह है कि हरिका द्रोणावल्ली वर्ल्ड कप 2025 के दौरान प्रेग्नेंट नहीं थीं. उन्होंने यह टूर्नामेंट सामान्य परिस्थितियों में खेला और क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्हें युवा भारतीय खिलाड़ी दिव्या देशमुख के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दिव्या ने उन्हें रैपिड टाईब्रेकर में 2-0 से हराया और आगे चलकर टूर्नामेंट की चैंपियन बनीं.

वायरल दावा इस कारण भ्रामक है क्योंकि हरिका द्रोणावल्ली ने 2022 के चेस ओलंपियाड में जरूर हिस्सा लिया था जब वह गर्भावस्था के नौवें महीने में थीं. उस समय उनके जज्बे और प्रदर्शन की खूब सराहना हुई थी. लेकिन 2025 वर्ल्ड कप में ऐसी कोई स्थिति नहीं थी.

हरिका द्रोणावल्ली ने गर्भावस्था के दौरान शतरंज ओलंपियाड 2022 में पदक जीतने के बाद पोस्ट शेयर की

महिला विश्व कप 2025 के दौरान हरिका द्रोणावल्ली के गर्भवती होने का सच

हरिका की पर्सनल लाइफ पर नजर

हरिका द्रोणावल्ली की शादी 2018 में कार्तीक चंद्रा से हुई थी. इस कपल ने 22 अगस्त 2022 को अपने पहले बच्चे बेटी हानविका का स्वागत किया था. यानी 2025 वर्ल्ड कप के समय वह मां बनने के बाद एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में हिस्सा ले रही थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी से उनका कोई संबंध नहीं था.

हरिका द्रोणावल्ली ने अपने परिवार के साथ एक पोस्ट साझा की

निष्कर्ष: दावा गलत है

वायरल पोस्ट्स में किया जा रहा यह दावा कि हरिका द्रोणावल्ली 2025 FIDE वुमेन्स वर्ल्ड कप के दौरान प्रेग्नेंट थीं, पूरी तरह गलत और भ्रामक है. यह बात 2022 के चेस ओलंपियाड से जुड़ी है, ना कि 2025 वर्ल्ड कप से. इसलिए ऐसे पोस्ट्स से बचें और तथ्यों की पुष्टि किए बिना जानकारी शेयर न करें.