Maharashtra: ठाणे में कोविड-19 के 4,350 नए मामले, 18 की मौत
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

ठाणे, 2 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोविड-19 (COVID-19) के 4,350 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,661 हो गयी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि बृहस्पतिवार को हुई.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत होने से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,510 हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है. अब तक 2,83,849 मरीज ठीक हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की दर 87.69 प्रतिशत बनी हुई है. यह भी पढ़ें : भारत में COVID हुआ बेकाबू, 24 घंटे में मिले 81466 नए मरीज, 469 की गई जान

उन्होंने बताया कि जिले में 33,302 मरीजों का उपचार चल रहा है. पाड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,522 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 1,228 है.