Etawah Shocker: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. दरअसल, तीन दिन पहले बीएसएफ जवान फफूंद रेलवे स्टेशन के पास राजधानी एक्सप्रेस से गिरकर घायल हो गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराने के बाद जवान का शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के भाई ने एक महिला समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि बीएसएफ जवान ने ट्रेन के अंदर से ही अपनी पत्नी को मैसेज किया था. उसने बताया था कि उसकी हत्या हो सकती है या फिर उसे चोरी के मामले में फंसाया जा सकता है.
जवान ने मैसेज में लिखा था, ''एक महिला व चार अन्य लोग मुझे चोरी के केस में फंसाने वाले हैं और जान से मार देंगे. मुझे शक है कि यह लोग मुझे ट्रेन से धक्का दे देंगे''
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक बीएसएफ जवान मेघालय का रहने वाला था. वह ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से छुट्टी पर घर जा रहा था. 19 अगस्त को इटावा जीआरपी ने फफूंद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर जवान को घायल अवस्था में पाया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई. मृतक के भाई प्रभु पुन की तहरीर पर जीआरपी इटावा ने एक अज्ञात महिला और चार अज्ञात साथियों के खिलाफ इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।