नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) में कार्यरत चार और कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन नए मामलों के साथ ही अब भारत तिब्बत सीमा पुलिस में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 81 हो गई है, इसके अलावा 2 सौ 36 कर्मी इस महामारी से पूरी तरह ठीक हुए हैं.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 7 हजार 4 सौ 29 लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य में अन्य राज्यों के अपेक्षा इस महामारी से सक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 70 हजार 4 सौ 22 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 86 हजार 5 सौ 75 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
4 more personnel of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) tested positive for #COVID19 in the last 24 hours. There are total 81 active cases & 236 have recovered till date:
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) pic.twitter.com/VfyxnqfaUP
— ANI (@ANI) June 29, 2020
यह भी पढ़ें- ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए, 2 और मरीजों की मौत
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 5 लाख 48 हजार 3 सौ 18 हो गई है. देश में इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 16 हजार 4 सौ 75 लोगों की मौत हुई है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 3 लाख 21 हजार 7 सौ 23 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2 लाख 10 हजार 1 सौ 20 है.