4 Kids Drowned in Raigad Waterfall: रायगढ़ झरने में डूबने से मुंबई के चार छात्रों की गई जान
River drown | Photo- Pixabay

रायगढ़ (महाराष्ट्र), 21 जून : पिकनिक मनाने गए मुंबई के चार छात्रों की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बांध से सटे झरने में डूबने से मौत हो गई. ये सभी मुंबई के बांद्रा स्थित रिजवी कॉलेज के छात्र थे.

चारों छात्र 37 अन्य लड़कों और लड़कियों के साथ पोखरवाड़ी गांव के पास साईं बाबा बांध पर गए थे. मृतकों की पहचान आकाश माने, रंजीत बांदा, एकलव्य सिंह और इशांत यादव के रूप में हुई. यह घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आसपास तब हुई जब ये छात्र सोंडाई किले से लौट रहे थे और बांध के पानी में डुबकी लगाने का फैसला किया. यह भी पढ़ें : Mumbai Fire Video: ठाणे के गोखले मार्ग पर स्थित अर्जुन टॉवर में लगी भीषड़ आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां- Video

जैसे ही वे पानी में उतरे, उनमें से एक डूबने लगा और मदद के लिए चिल्लाने पर तीन अन्य छात्र भी पानी में उतरेे,लेकिन वे भी डूब गए. पुलिस और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने पानी की गहराई का गलत अनुमान लगाया और संभवतः वे बांध के तल पर कीचड़ में फंस गए, इससे वे डूब गए. अन्य छात्रों ने खालापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकला और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा.