केरल: यौन संतुष्टि के लिए पत्नियों की अदला-बदली (Wife Swapping) करने के घिनौने आरोप में चार लोगों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि एक महिला द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने अपप्पुज जिले के कायमकुलम शहर में चार लोगों को हिरासत में लिया है. नए लोगों के साथ सेक्स में भाग लेने के लिए पति के दबाव डालने से परेशान एक महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी पति वाइफ स्वैपिंग (Wife Swapping) के लिए सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करता था. वह लोगों को उनकी पत्नी के साथ बुलाता था और अपनी पत्नी को उनके साथ और उनकी पत्नी को अपने साथ बैडरूम में ले जाकर संबंध बनाता था. पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो ये सब शारीरिक संतुष्टि के लिए करता था जो उसे अपनी पत्नी से नहीं मिलती थी.आरोपी के अनुसार वाइफ स्वैपिंग का सिलसिला पिछले साल मार्च 2018 से शुरू हुआ था.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया ऐप ShareChat के जरिए अरशद नामक एक शख्स से सबसे पहले संपर्क किया था. कुछ दिनों तक इस ऐप पर बातचीत करने के बाद इस शख्स ने अपनी पत्नी पर अरशद के साथ सोने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. यहां सबसे अहम बात आपको बता दें कि आम तौर पर जब आप व्हाट्सऐप या मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं तब आपको मालूम रहता है कि आप किससे बात कर रहे हैं लेकिन ShareChat में यह सुविधा है कि आप बिना अपनी पहचान बताए किसी से बातचीत कर सकते हैं.
पुलिस ने महिला के पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में किरण, सीदी, उमेश और ब्लेसरिन का समावेश है.