Coronavirus Cases: नगालैंड में COVID19 के 35 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 11,340
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

कोहिमा, 6 दिसंबर : नगालैंड में शनिवार को कोविड-19 (COVID19) के 35 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,340 हो गई है. हालांकि, इस दौरान कोई और मरीज संक्रमणमुक्त नहीं हुआ. इससे एक दिन पहले रिकॉर्ड संख्या में मरीज स्वस्थ हुए थे. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने कहा कि कुल नए मामलों में से 34 मामले कोहिमा और एक नया मामला किफिर जिले में सामने आया है. विभाग के अनुसार शनिवार को कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ और यहां स्वस्थ होने की दर घटकर 93.9 प्रतिशत हो गई.

विभाग के अनुसार शनिवार को कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ और यहां स्वस्थ होने की दर घटकर 93.9 प्रतिशत हो गई. इससे पहले शुक्रवार को स्वस्थ होने की दर 94.14 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में COVID19 के मामले 6.6 करोड़ के पार, वैश्विक महामारी के कारण 15.2 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

हांगसिंग ने बताया कि संक्रमण से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की कुल संख्या अब भी 68 है. उन्होंने बताया कि नगालैंड में अभी 511 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,649 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. वहीं, 112 मरीज अन्य राज्यों में जा चुके हैं.