Assam Coronavirus Update: असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,453 नए मामले, 23 मरीजों की मौत

असम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,453 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,56,576 तक पहुंच गई.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

गुवाहाटी, 2 मई : असम (Assam) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,453 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,56,576 तक पहुंच गई. एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी .

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) ने एक बुलेटिन जारी कर कहा कि असम में शनिवार को कोविड-19 के 23 मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गयी . यह भी पढ़ें : Oxygen Express: रेलवे दिल्ली, यूपी, तेलंगाना को और अधिक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाएगा

राज्य में इसी अवधि में 2,229 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक 2,28,872 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 25,027 मरीज उपचाराधीन हैं. असम में पिछले 24 घंटे में 54,002 नमूनों की जांच की गई.

Share Now

\