नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहे लोग अब इसके लगातार घटते दामों से थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. सोमवार को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में गिरावट दर्ज की गई है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल के दामों में इस महीने आई भारी गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं. बता दें कि इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata) और मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था.
बता दें कि सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान हैं. दरअसल, कीमतों में आए बदलाव की जानकारी पेट्रोल पंप हर दिन सुबह 6 बजे दे रहे हैं और घटी हुई दरों में बदलाव भी सुबह 6 बजे से ही लागू किया जा रहा है.
दिल्ली- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पांचवे दिन गिरावट आने के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 68.84 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है और डीजल 62.86 रुपये में बिक रहा है.
मुंबई- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम आज 74.47 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 65.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
Petrol and diesel prices at Rs 68.84/litre & Rs 62.86/litre respectively in Delhi. In Mumbai, petrol and diesel prices at Rs 74.47/litre & Rs 65.76/litre respectively pic.twitter.com/ANuCT3srpZ
— ANI (@ANI) December 31, 2018
कोलकाता- कीमतों में आई गिरावट के बाद कोलकाता में पेट्रोल का दाम आज 70.96 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 64.61 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम आज 69.07 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 62.53 रुपये में बिक रहा है. यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, जानें क्या है आपके शहर के दाम
बेंगलुरु- बेंगलुरु में पेट्रोल आज 69.6 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है, जबकि डीजल 63.43 रुपये में बिक रहा है.
गौरतलब है कि तेल की बढ़ती कीमतों ने देश की आम जनता की परेशानी बढ़ा दी थी, लेकिन अब लगातार पेट्रोल-डीजल के कम होते दामों से आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं.