पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, जानें क्या है आपके शहर के दाम
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम रविवार को लगातार चौथे दिन घटने से उपभोक्ताओं को राहत मिली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस महीने आई भारी गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata) और मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है.

वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे, जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई (Mumbai) और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 69.04 रुपये, 71.15 रुपये, 74.67 रुपये और 71.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.

चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 63.09 रुपये, 64.84 रुपये, 66.01 रुपये और 66.59 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलने लगा है. दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), फरीदाबाद (Faridabad) और गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.20 रुपये, 69.07 रुपये, फरीदाबाद 70.44 रुपये और 70.23 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट का दौर जारी, पिछले हफ्ते के मुकाबले 1.5 फीसदी कम हुई कीमतें

वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.64 रुपये, 62.51 रुपये, 63.47 रुपये और 63.25 रुपये लीटर मिल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में इस सप्ताह ब्रेंट क्रूड का भाव सबसे सक्रिय सौदे में 53.03 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया, जबकि ब्रेंट क्रूड में पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई. डब्ल्यूटीआई का भाव 45.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हआ.