30 Sep, 23:23 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आज दुबई में खुले गए आईपीएल मैच में 37 रनों से मात दी है.

30 Sep, 23:18 (IST)

IPl के 12वें मैच में संकट में राजस्थान रॉयल्स, सिर्फ 88 रन पर गिर गए 8 विकेट

30 Sep, 22:55 (IST)

कोरोना के असम में आज 3,590 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 1,80,811 हो गई.

30 Sep, 22:14 (IST)

कृषि कानून के खिलाफ DMK सांसद टी शिवा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने किसानों के लिए ट्रिब्यूनल बनाने की मांग रखी हैं.

30 Sep, 21:37 (IST)

IPL मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 175 रनों का लक्ष्य दिया है.

30 Sep, 21:29 (IST)

DGCA ने कोरोना महामारी को देखते हुए 31 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन को निलंबन बढ़ा दिया है.

30 Sep, 20:55 (IST)

सोनिया गांधी ने हाथरस की घटना को लेकर योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हाथरस में मासूम लड़की के साथ जो हैवानियत हुई, वो हमारे समाज पर कलंक है। उन्होंने कहा कि हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है, उसे मारा गया है- एक निष्ठुर सरकार द्वारा, उसके प्रशासन द्वारा, उत्तरप्रदेश सरकार की उपेक्षा द्वारा.

30 Sep, 20:42 (IST)

Unlock 5: केंद्र सरकार ने 15 अक्टबूर से मल्टिप्लेक्स, सिनेमा हॉल, 50% कैपेसिटी के के साथ खुलेंगे

Load More

आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी के विवादित ढांचे को गिराए जाने के मामले में अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में कुल 49 आरोपी थे, जिसमें से 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है. कोर्ट बाकि बची 32 मुख्य आरोपियों पर फैसला सुनाएगी. आपको बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपियों में बीजेपी के बरिष्ट नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार, राम विलास वेदांती, ब्रज भूषण शरण सिंह आदि शामिल हैं. इनके अलावा महंत नृत्य गोपाल दास, चम्पत राय, साध्वी ऋतम्भरा, महंत धरमदास भी मुख्य आरोपियों में हैं. कोर्ट सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच कभी भी अपना फ़ैसला सुना सकती है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार पारित किए गए कृषि बिलों को लेकर देशभर में किसानों का विरोध जारी है. अब इस बीच ऑल इंडिया किसान संघर्ष के को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने कहा है कि, 'आज का किसान किसी के कहने पर नहीं चलता है. किसान कानून को लेकर सरकार के मंत्री भ्रम फैला रहे हैं. इस कानून के खिलाफ किसान 26-27 नवंबर को दिल्ली का घेराव करेंगे.'

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दुनियाभर में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रही है. प्रतिदिन हजारं की संख्या में नए मामले दर्ज किए जा रहे है. वहीं भारत में बीते दिन कोरोना के 70,589 नए मामले सामनें आए इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 61,45,292 तक पहुंच चूका है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 776 लोगों की मौत हो गई. देश में इस वैश्विक महामारी से अब तक 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है.