हैदराबाद जा रही विस्तारा की फ्लाइट यूके 869 के टेक-ऑफ के बाद पता चला की उसमें कोई तकनीकी खामी आ गई है, जिसके बाद फौरन उस विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. विस्तारा ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.
Vistara issues a revised statement: “Our Hyderabad-bound flight UK869 returned to Mumbai due to technical snag detected after take-off. It safely landed back in Mumbai&another aircraft was arranged to operate the flight soon after. We regret the inconvenience caused to customers" https://t.co/YZenHMw48p— ANI (@ANI) August 30, 2019
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित हनोगी मंदिर के पास नदी में गिर जाने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि दूसरा लापता बताया जा रहा है.
Himachal Pradesh: One person died and another is missing after a jeep fell into Beas River near Hanogi temple in Mandi district, earlier today.— ANI (@ANI) August 30, 2019
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को धार्मिक स्वतंत्रता बिल 2019 पारित हो गया है. यह बिल बहकाने, जबरन, अनुचित तरीके से प्रभावित करने, दबाव, लालच, शादी या किसी भी धोखाधड़ी के तरीके से धर्म परिवर्तन पर रोक लगाता है.
Himachal Pradesh state assembly today passed Himachal Pradesh Freedom of Religion Bill, 2019. The Bill prohibits religious conversion by misrepresentation, force, undue influence, coercion, inducement, marriage or any fraudulent means.— ANI (@ANI) August 30, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने अपने पद से रिजाइन कर दिया है. इस्तीफे को लेकर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पीएम मोदी जी के अधीन देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला. मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया और मुझपर पूर्ण विश्वास किया. अब आगे बढ़ने का समय है, लेकिन मैं जनहित और राष्ट्रहित के लिए सदा समर्पित रहूंगा.
Nripendra Misra,Principal Secretary to Prime Minister:Been a privilege to serve country under PM Modi ji. Deeply grateful to him for this opportunity&complete confidence he placed in me. Time now for me to move on,even as I remain devoted to public causes&national interest— ANI (@ANI) August 30, 2019
दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को धनशोधन के एक मामले में व्यापारी रतुल पुरी की ईडी हिरासत चार दिन और बढ़ा दी. यह धनशोधन का मामला उनकी कंपनी मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड (एमबीआईएल) से जुड़े बैंक धोखाधड़ी से संबंधित है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि देशभर में अब सिर्फ 12 राष्ट्रीय बैंक होंगे.वित्त मंत्री सीतारमण मीडिया को संबोधित करते हुए:
#WATCH live from Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman addresses the media https://t.co/aoZpd0Cd05— ANI (@ANI) August 30, 2019
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया. विशेष सीबीआई अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले के सिलसिले में उनकी सीबीआई रिमांड 2 सितंबर तक बढ़ा दी है.
Congress leader P Chidambaram waves while being taken to CBI Headquarters. Special CBI court has extended his CBI remand till 2nd September in connection with INX media case. pic.twitter.com/TXlbEcGauw— ANI (@ANI) August 30, 2019
शीना बोरा हत्या कांड: पीटर मुखर्जी मुंबई की अदालत में सुनवाई के बाद आर्थर रोड जेल वापस लाए गए.
Sheena Bora murder case: Peter Mukerjea being brought back to Arthur Road jail after hearing in a Mumbai Court. pic.twitter.com/m8DJinog5K— ANI (@ANI) August 30, 2019
मुंबई: CSMT स्टेशन पर बफर से टकराई लोकल ट्रेन, कोई हताहत नहीं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में मीडिया को संबोधित करेंगी.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman to address the media at 4 pm today at National Media Center in Delhi. (File pic) pic.twitter.com/nMwzwD4B3D— ANI (@ANI) August 30, 2019
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब पहली बार सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर का दौरा करेंगे. सेना प्रमुख शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. एनएसए अजीत डोभाल के बाद सेना प्रमुख पहले ऐसे मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं, जो जमीनी स्तर पर सुरक्षा का जायजा लेंगे.
बता दें कि कश्मीर पर तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को करतारपुर कॉरिडोर पर अहम बैठक करेंगे. टेक्निकल कमेटी की यह बैठक डेरा बाबा नानक में जीरो प्वाइंट पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच होगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम इन दिनों सीबीआई की हिरासत में हैं. चिदंबरम के घबराए दिग्गज वकीलों ने उनको सीबीआई हिरासत में रखने की पेशकश तक सुप्रीम कोर्ट में कर डाली, लेकिन फिर भी हासिल कुछ नहीं हुआ.
हालांकि जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इस तरह का माहौल बनाना चाह रहा है कि भारत जम्मू-कश्मीर के लोगों पर जुल्म कर रहा है. पाकिस्तान इसको लेकर दुनियाभर के सामने गुहार लगा रहा है. अब इमरान खान ने अपने मुल्क के लोगों से अपील की है कि वह हर शुक्रवार दोपहर 12 से 12.30 तक जहां भी हो वहां खड़े हो जाएं.
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) तैयार होने की प्रक्रिया के पूरे होने में अब एक दिन का समय बचा है. 31 अगस्त को एनआरसी का प्रकाशन होना है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हो सकते हैं. कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को उनकी एक याचिका खारिज कर दी थी. इस याचिका में शिवकुमार ने ईडी के समन को निरस्त करने की मांग की थी.