VIDEO: तालाब के अंदर छुपाकर रखी थी 307 लीटर कच्ची शराब और 8700 किलो महुआ लहान, एक्साइज डिपार्टमेंट ने किया जब्त, बिलासपुर के गनियारी में एक साल में ये छठी रेड
Credit-(X,@anshuman_sunona)

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में अगले महीने नगर निकाय के चुनाव होनेवाले है. जिसको लेकर पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट काफी मुस्तैद है. चुनाव से पहले एक्साइज ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गनियारी गांव के तालाब से 307 लीटर कच्ची शराब और 8700 किलो महुआ लहान जब्त किया है. गांव के तालाब में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई थी. विभाग को जानकारी मिली थी कि तालाब में बड़ी तादाद में शराब छुपाकर रखी गई है.

जिसके बाद रेड मारी गई और गोताखोरों की मदद से तालाब से शराब निकाली गई, जिसको देखने के बाद डिपार्टमेंट के भी होश उड़ गए. बताया जा रहा है की ये शराब चुनाव के दौरान इस्तेमाल में लाई जानेवाली थी. लेकिन इसे अब जब्त कर लिया गया है.इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @anshuman_sunona नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bilaspur Shocker: बिलासपुर जिले में पारिवारिक विवाद में नाबालिग ने बंदूक से दादी पर की फायरिंग, बोला पुष्पा का डायलॉग, ‘फ्लावर नहीं फायर हूं मैं’

बिलासपुर जिले में शराब का जखीरा किया जब्त

गनियारी गांव में एक साल में ये छठी रेड

बताया जा रहा है कि इस गांव में एक साल के भीतर ही ये छठी रेड है. इस कार्रवाई में बड़ी तादाद में शराब मिली है. इस कार्रवाई में सभी माल को जब्त कर लिया गया है. लेकिन आरोपी पुलिस की हिरासत में नहीं आएं है.

जिलाधिकारी के आदेश के बाद हो रही कार्रवाई

निकाय चुनाव को लेकर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को कहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त एक्साइज नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में टीम काम कर रही है. मंगलवार एडीईओ कल्पना राठौर व उनकी टीम गनिवारी पहुंची.जहांपर ये कार्रवाई की गई.