
Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें देवरियाताल से चोपता-तुंगनाथ तक पैदल ट्रैकिंग कर रहे कुछ पर्यटक जंगल में लगी आग के कारण फंसे हुए देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और दमकल की टीम ने बड़ी मुश्किल से एक पर्यटक को बचा लिया है, जबकि अन्य दो ट्रेकर्स को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. सोमवार को हुए इस हादसे में दो ट्रेकर्स को मामूली चोटें आई हैं, जबकि तीसरा पर्यटक गंभीर रूप से घायल है.
रुद्रप्रयाग जिले के कंट्रोल रूम के मुताबिक, एसडीआरएफ की टीम ने घने जंगलों में 8 किलोमीटर पैदल चलकर इन ट्रेकर्स तक पहुंचने का कठिन काम किया. टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर स्ट्रेचर पर मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढें: Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में रोटी पर थूकने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
चोपता में ट्रैकिंग करने गए 3 पर्यटक जंगल की आग में फंसे
देवरियाताल से पैदल ट्रेक करके चोपता-तुंगनाथ जा रहे पर्यटकों ने शॉर्ट कट अपनाया तो सामने जंगल में आग लगी थी। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और फायर टीम ने बचाई जान ने मुश्किल से रेस्क्यू किया। एक पर्यटक गंभीर घायल है।
अगर आप पहाड़ में ट्रैकिंग कर रहे हैं तो शॉर्ट कट ना अपनाये, नहीं तो आपका… pic.twitter.com/fMUGIbv11n
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 21, 2025
दो अन्य ट्रेकर्स का रेस्क्यू जारी
बताया जा रहा है कि जिला आपदा प्रतिवादन बल (डीडीआरएफ) और वन विभाग की टीम जंगल में फंसे दो अन्य ट्रेकर्स को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम कर रही है. सोनप्रयाग से भेजी गई एसडीआरएफ की एक और टीम भी इस ऑपरेशन में मदद कर रही है. यह दुर्घटना जंगल में लगी आग के कारण ट्रैकिंग के दौरान हुई, जो हर साल इस क्षेत्र में बड़ा खतरा बन जाती है.
अधिकारियों ने ट्रेकर्स से अपील की है कि वे जंगलों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और आग जैसी आपदाओं से बचने के लिए उचित तैयारी करें.