Uttarakhand: रुद्रप्रयाग के चोपता में ट्रैकिंग करने गए थे 3 पर्यटक, जंगल की आग में बुरी तरह फंसे; रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया (Watch Video)
Photo- X/@AjitSinghRathi

Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें देवरियाताल से चोपता-तुंगनाथ तक पैदल ट्रैकिंग कर रहे कुछ पर्यटक जंगल में लगी आग के कारण फंसे हुए देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और दमकल की टीम ने बड़ी मुश्किल से एक पर्यटक को बचा लिया है, जबकि अन्य दो ट्रेकर्स को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. सोमवार को हुए इस हादसे में दो ट्रेकर्स को मामूली चोटें आई हैं, जबकि तीसरा पर्यटक गंभीर रूप से घायल है.

रुद्रप्रयाग जिले के कंट्रोल रूम के मुताबिक, एसडीआरएफ की टीम ने घने जंगलों में 8 किलोमीटर पैदल चलकर इन ट्रेकर्स तक पहुंचने का कठिन काम किया. टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर स्ट्रेचर पर मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढें: Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में रोटी पर थूकने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

चोपता में ट्रैकिंग करने गए 3 पर्यटक जंगल की आग में फंसे

दो अन्य ट्रेकर्स का रेस्क्यू जारी

बताया जा रहा है कि जिला आपदा प्रतिवादन बल (डीडीआरएफ) और वन विभाग की टीम जंगल में फंसे दो अन्य ट्रेकर्स को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम कर रही है. सोनप्रयाग से भेजी गई एसडीआरएफ की एक और टीम भी इस ऑपरेशन में मदद कर रही है. यह दुर्घटना जंगल में लगी आग के कारण ट्रैकिंग के दौरान हुई, जो हर साल इस क्षेत्र में बड़ा खतरा बन जाती है.

अधिकारियों ने ट्रेकर्स से अपील की है कि वे जंगलों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और आग जैसी आपदाओं से बचने के लिए उचित तैयारी करें.