मुंबई: देश में आए दिन नाला सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत की खबर सुनाई देती है. अबकी बार ताजा हादसा मुंबई के पास डोम्बीवली शहर से सामने आया है. मुंबई से सटे डोम्बीवली में मेनहोल की सफाई करने नाले में उतरे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है. फिलहाल मौत की वजह साफ़ नहीं हो सकी है लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है की तीनों की मौत जहरीली गैस की चपेट में आकर हुई है.
जानकारी के मुताबिक डोम्बीवली में मेनहोल की सफाई करने गए तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है. यह हादसा शाम क़रीब 4 बजे हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तीनों कर्मचारियों के शव नाले से निकाले जा चुके है. मृतकों की पहचान देवीदास चंद्रभान पाजगे, महादेव धोंडीराम झोपे और चंद्रभान के रूप में हुई है.
बता दें कि पिछले महीने राजधानी दिल्ली के मोती नगर इलाके में सीवर की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई थी. केंद्रीय सफाई मजदूर आयोग ने राज्य सरकारों को मैनुअल तरीके से सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने पर रोक लगाने के लिए कहा है.
हाल ही में सरकार के कराए राष्ट्रीय सर्वे में सामने आया है कि देश के 12 राज्यों के 121 जिलों में 53 हजार 236 लोग मैला ढोने यानी मैनुअल स्कैवेंजर के काम में लगे हुए हैं. जिसमें से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 28 हजार 796 मैनुअल स्कैवेंजर रजिस्टर्ड हैं. वहीं आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में सफाई के दौरान पूरे देश में 96 लोगों की मौतें हुईं. जबकि अकेले दिल्ली में पांच सालों के दौरान 74 सफाईकर्मियों की मौत सीवर और सेप्टिक टैंकों की सफाई के दौरान हुई है.