नई दिल्ली: शुक्रवार को यहां सिंधिया हाउस में मनी एक्सचेंज की दुकान लूटने की कोशिश कर रहे तीन हथियारबंद लुटेरों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने लूटेरे को पुलिस को सौंप दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले नरेंद्र को लोगों ने दबोच लिया, जबकि दो अन्य लूटेरे मौके से भागने में सफल रहे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाराखंभा रोड पुलिस थाने में लूट के प्रयास की सूचना मिली थी. Modi Govt New Cyber Security Policy: मोदी सरकार ने मैलवेयर अटैक रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, नई साइबर सुरक्षा नीति तैयार
पुलिस अधिकारी ने कहा, सिंधिया हाउस में दुकान पर मौके पर पहुंचने पर पता चला कि तीन हथियारबंद लोग मनी एक्सचेंज करने वाले राजू शर्मा के दफ्तर में घुस गए और नकदी लूटने की कोशिश की.
हालांकि, वहां मौजूद दुकानदार और अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया. पुलिस अधिकारी ने कहा, नरेंद्र को जनता ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.