कर्नाटक: सीएम बीएस येदियुरप्पा का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव : 2 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. वो एक गंभीर बीमारी के पीड़ित थे जिसका इलाज चल रहा था. अमर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबियों के लिस्ट में आता था. अमर सिंह मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के राज्यसभा के सांसद थे.
वहीं पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर जाने वाले हैं. सीएम योगी आज अयोध्या में तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक मानस भवन में सभी आला अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अब तक 86 लोगों कि जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. न्यायिक जांच के साथ ही एक SIT भी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. पंजाब सरकार दावा कर रही है कि जहरीली शराब बनाने और सप्लाई करने वाले दोषियों को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा.
दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.46 लाख नए संक्रमित मामले सामनें आए हैं, जबकि 5365 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में अभी भी 60 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.