गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार से शुरू होने जा रहा पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा स्थगित हो गया है.
गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा स्थगित : 29 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पिछले दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद यहां माहौल बदल गया है. प्रशासन ने किसानों को आज रात तक हटने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि जान दे देंगे लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान टिकैत भावुक हो गए. दिल्ली अलग अलग बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के बीच आज संसद का बट सत्र शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी और 1 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा. बजट सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है, क्योंकि विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों, पूर्वी लद्दाख गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.
कांग्रेस समेत देश के 18 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी. विपक्षी दलों द्वारा संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार के फैसले को केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली में रात का तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि जम्मू कश्मीर में फिर से बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव के कारण बारिश-बर्फबारी दो से तीन फरवरी तक जारी रहेगी. उत्तर बिहार में अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से निजात मिलने की संभावना नही है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (समस्तीपुर) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए.सत्तार का कहना है कि दिन साफ होने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच सकता है.