29 Jan, 23:59 (IST)

गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार से शुरू होने जा रहा पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा स्थगित हो गया है.

29 Jan, 22:41 (IST)

सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामले में एसएचओ अलीपुर पर तलवार से हमला करने वाले सहित 44 लोगों को आज गिरफ़्तार किया गया: दिल्ली पुलिस

29 Jan, 22:16 (IST)

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रही है। लाल किले पर हमारा क्या उद्देश्य. क्या हम लाल किले पर इतना घिनौना काम कर सकते हैं। कोई किसान भूल-चूक में ट्रैक्टर लेकर लाल किले पर चला गया होगा लेकिन वह वापस आ गया था.

29 Jan, 21:41 (IST)

हमने 30 जनवरी को सद्भावना दिवस मनाने का फैसला लिया है. हमारे नेता सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखेंगे: अमरजीत सिंह राडा, किसान नेता

29 Jan, 21:37 (IST)

आज राष्ट्रपति के भाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई है. हमने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बातचीत की है. सबसे अपेक्षा की है कि सदन सुचारू रूप से चले. सभी राजनीतिक दलों ने आश्वस्त किया है कि वे सदन को चलाने में सहयोग करेंगे: लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला

29 Jan, 20:42 (IST)

सरकार को किसानों के साथ बैठक जारी रखनी चाहिए. किसानों को सरकार के साथ बात करने जाना चाहिए. इस समस्या का कोई समाधान निकालना चाहिए. मेरी सहानुभूति पूरी तरह किसानों के साथ है: पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह

29 Jan, 19:54 (IST)

मैं नहीं मानता कि किसान हिंसा में शामिल थे. यह जांच अधिकारियों के लिए है कि वे इस मामले की जांच करें और देखें कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है: कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री

29 Jan, 19:28 (IST)

राजस्थान: अजमेर के आर्दश नगर के एक पेट्रोल पंप पर आग लगने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया, "हमें पता चला कि पेट्रोल पंप पर आग लगने से 9-10 लोग झुलस गए हैं. घटना के बाद 9 लोगों को अस्पताल लाया गया है."

29 Jan, 18:49 (IST)

कर्नाटक: बेंगलुरु के कागलीपुरा इलाके में एक अगरबत्ती कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

29 Jan, 18:23 (IST)

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 125 नए मामले सामने आए और 175 लोग डिस्चार्ज हुए. आंध्र प्रदेश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,87,591 जिसमें 1,308 सक्रिय मामले, 8,79,131 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 7,152 मौतें शामिल हैं

Load More

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पिछले दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद यहां माहौल बदल गया है. प्रशासन ने किसानों को आज रात तक हटने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि जान दे देंगे लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान टिकैत भावुक हो गए. दिल्ली अलग अलग बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के बीच आज संसद का बट सत्र शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी और 1 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा. बजट सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है, क्योंकि विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों, पूर्वी लद्दाख गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

कांग्रेस समेत देश के 18 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी. विपक्षी दलों द्वारा संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार के फैसले को केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली में रात का तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि जम्मू कश्मीर में फिर से बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव के कारण बारिश-बर्फबारी दो से तीन फरवरी तक जारी रहेगी. उत्तर बिहार में अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से निजात मिलने की संभावना नही है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (समस्तीपुर) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए.सत्तार का कहना है कि दिन साफ होने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच सकता है.