कोरोना वायरस के झारखंड में सोमवार को 1,508 नए मरीज पाए गए. वहीं 9 की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 81,417 हैं. जिसमें 68,603 ठीक होने वाले, 688 मौतें शामिल हैं. वहीं एक्टिव केस 12,126 हैं.
Jharkhand reports 1,508 new #COVID19 cases and 9 deaths today, taking total cases to 81,417 including 68,603 recoveries and 688 deaths. The number of active cases stands at 12,126: State Health Department pic.twitter.com/0txLQ1V3C3— ANI (@ANI) September 28, 2020
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में बैंगलौर की टीम ने मुंबई को मात देते हुए मैच को में हरा दिया.
#IPL2020 match 10: Royal Challengers Bangalore beat Mumbai Indians in Super Over. https://t.co/I1pud0ML67— ANI (@ANI) September 28, 2020
मुंबई-बेंगलुरू के बीच खेले गए आईपीएल मैच टाई हो गया. अब सुपर ओवर से होगा फैसला
#IPL2020 match 10: Mumbai Indians tie Royal Challengers Bangalore's score; match to be decided in Super Over. pic.twitter.com/pdvbn4wqnL— ANI (@ANI) September 28, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सवा लाख के करीब पहुंच रही है. वहीं मौत का आंकड़ा 2242 हो गया है। बीते 24 घंटों में बीमार होने से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं
दिल्ली के इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर जलाने के मामले में पुलिस ने गंभीर कानून के तहत केस दर्ज करने के बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं.
FIR registered under various sections incl a non-bailable section of Prevention of Damage to Public Property Act; 6 persons arrested so far. 2 vehicles seized. Sec188 IPC, Disaster Management Act, Epidemic Diseases Act and various other sections of IPC also invoked: Delhi Police https://t.co/HciF4Yb6cZ— ANI (@ANI) September 28, 2020
आईएएस (IAS) अधिकारी डॉ. पी डी वाघेला को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
IAS Dr PD Vaghela, Secretary, Department of Pharmaceuticals appointed as Chairperson, Telecom Regulatory Authority of India (TRAI)— ANI (@ANI) September 28, 2020
पुड्डुचेरी में घर पर पटाखे बनाते समय आग लगने से दंपति की मौत हो गई.
Puducherry: A couple died in a fire accident that took place while they were making firecrackers at home in Ariyankuppam; case registered— ANI (@ANI) September 28, 2020
आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मुंबई को 202 रन का दिया टारगेट.
IPL 13: RCB set target of 202 runs for Mumbai Indians
Read @ANI Story | https://t.co/6zTg2W8CCx pic.twitter.com/54DzgBEIjI— ANI Digital (@ani_digital) September 28, 2020
कोरोना के हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल 14,457 मामले हैं. जिसमें 3,650 एक्टिव केस, 10,607 ठीक होने वाले, 175 मौंतें शामिल हैं.
Total number of COVID19 cases in the state now stands at 14,457 including 3,650 active cases, 10,607 recovered and 175 deaths: Himachal Pradesh Health Department pic.twitter.com/XbvIfhiZYH— ANI (@ANI) September 28, 2020
मध्य प्रदेश में आज 1,957 नए कोरोना मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामलों की संख्या 1,24,166 हो गई, जिसमें 99,944 रिकवरी, 2,242 मौतें और 21,980 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
मध्य प्रदेश में आज 1,957 नए #COVID19 मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं। कुल मामलों की संख्या 1,24,166 हो गई, जिसमें 99,944 रिकवरी, 2,242 मौतें और 21,980 सक्रिय मामले शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2020
देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 59 लाख के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 88,600 नए मामले सामने आए थे, जबकि 1124 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59,92,532 हो गई.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. दुनियाभर में वायरस से मरने वालों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 51 हजार नए मामले सामने आए हैं और 2 लाख 27 हजार मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि 3 हजार 873 लोगों की जान भी जा चुकी है. दुनिया में 76 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं निशाने
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हुआ है. गोलीबारी के दौरान जवान को एक आतंकी की गोली पैर में लग गई. दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके के सम्बूरा में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहा थे, इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी. इसी मुठभेड़ में आतंकी ढेर हो गए लेकिन एक जवान घायल भी हो गया हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर रोज नए नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सुशांत मामले में एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल से केस की जांच कर रही हैं. एनसीबी ने अब तक बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान को समन भेजकर पांच से छह घंटे तक पूछताछ कर चुकी हैं. इस मामले में एनसीबी की टीम से रिपोर्ट लेने डीजी एनसीबी राकेश अस्थाना दिल्ली से मुंबई पहुंचे. उन्होंने एनसीबी अधिकारी से इस मामले में बातचीत कर रहे हैं. इस मामले में करण जौहर की पार्टी भी निशाने पर हैं. एनसीबी करण जौहर को भी समन भेजकर उन्हें बुला सकती हैं.
बात दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने पहले एक सह-आरोपी से पूछताछ की थी, जिसने क्षितिज का नाम लिया था.