कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बेंगलुरु के एक होटल में बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे.
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे : 28 जलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत में इन दिनों मॉनसून अपने चरम पर है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ और बारिश का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.
भारत में इन दिनों मॉनसून अपने चरम पर है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ और बारिश का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से सबसे ज्यादा तंग राज्य बिहार, महाराष्ट्र और असम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में बारिश अभी थमने वाला नहीं है. कोंकण, गोवा और गुजरात के कुछ इलकों में रविवार को भी भीषण बारिश की आशंका बनी हुई है. इन इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में निधन हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बुखार और निमोनिया रोग से पीड़ित थे. शनिवार को जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें एआईजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका निधन देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे रेडिओ पर मन की बात करेंगे. आज शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक, मॉब लिंचिंग पर कड़ी सजा की मांग उठेगी.