28 Jul, 18:30 (IST)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बेंगलुरु के एक होटल में बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे.

28 Jul, 17:35 (IST)

मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष दोनकुपर रॉय का आज दोपहर गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया.

28 Jul, 16:50 (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा और जीतू पटवारी द्वारा लाल जी टंडन का हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. लाल जी टंडन कल मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.

28 Jul, 15:34 (IST)

पश्चिम बंगाल: आज सिलीगुड़ी में 'महादेव शिव कलश यात्रा' का आयोजन किया गया यह उनके लिए
है जो झारखंड के बैद्यनाथ मंदिर में पूजा नहीं कर सके.

28 Jul, 14:35 (IST)

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल जिले में बगदादार के पास एनएच 94 ऋषिकेश-गंगोत्री पर कांवरियों को ले जा रहे एक वाहन पर बोल्डर गिरने से 2 की मौत हो गई. घायल को अस्पताल ले जाया गया. एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है. खोज और बचाव अभियान चल रहा है.

28 Jul, 14:01 (IST)

तेलंगाना: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के हैदराबाद स्थित आवास पर अंतिम सम्मान दिया. जयपाल रेड्डी का आज 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

28 Jul, 12:27 (IST)

उत्तराखंड: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मसूरी में 'हिमालयी राज्यों के सम्मेलन' के लिए पहुंचीं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और नागालैंड के सीएम नीफिउ रियो भी मौजूद.

28 Jul, 11:41 (IST)

मन की बात: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ के कारण लोग पीड़ित हुए हैं. मैं बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं, कि केंद्र राहत देने के लिए बिजली की गति से राज्य के साथ काम कर रहा है."

28 Jul, 11:37 (IST)

मन की बात: PM ने कहा, कश्मीर के गांव में विकास योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं

28 Jul, 09:56 (IST)

जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में बारामूला में 4 जगहों पर NIA की छापेमारी

Load More

भारत में इन दिनों मॉनसून अपने चरम पर है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ और बारिश का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से सबसे ज्यादा तंग राज्य बिहार, महाराष्ट्र और असम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में बारिश अभी थमने वाला नहीं है. कोंकण, गोवा और गुजरात के कुछ इलकों में रविवार को भी भीषण बारिश की आशंका बनी हुई है. इन इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में निधन हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बुखार और निमोनिया रोग से पीड़ित थे. शनिवार को जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें एआईजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका निधन देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे रेडिओ पर मन की बात करेंगे. आज शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक, मॉब लिंचिंग पर कड़ी सजा की मांग उठेगी.