27 Sep, 22:45 (IST)

27 Sep, 22:38 (IST)

27 Sep, 21:32 (IST)

न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि परमाणु युद्ध होने पर दुनिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

27 Sep, 21:22 (IST)

27 Sep, 21:13 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसने दुनिया को 'बुद्ध' दिया है न कि 'युद्ध'. मोदी ने कहा कि हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दुनिया से आतंक के खिलाफ एकजुट होने का भी आग्रह किया.

27 Sep, 20:01 (IST)

यूएनजीए को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए बड़ा अभियान चला रहे हैं

27 Sep, 19:45 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 15 करोड़ घरों को पानी की सप्लाई से जोड़ने का हमारा लक्ष्य है. 

27 Sep, 19:26 (IST)

27 Sep, 18:32 (IST)

27 Sep, 18:31 (IST)

राजस्थान के जोधपुर में एक दर्सदनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक बस और कैंपर के बीच टक्कर हो जाने से 13 लोगों की मौत तो वहीं आठ लोग घायल हुए. जिन्हें जोधपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया.

Load More

एनसीपी प्रमुख शरद पवार मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में आज पेश होंगे. एनसीपी प्रमुख पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो जांच एजेंसी को पूरा सहयोग करेंगे. शरद पवार के ईडी में दफ्तर जाने के कारण मुंबई पुलिस ने एहतियातन बलार्ड पियर इलाके में धारा 144 लगा दी है.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे. इसके पहले पीएम मोदी ने 2014 में मंच को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ देर बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का संबोधन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को इस वैश्विक मंच से चेतावनी भी दे सकते हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बीजेपी नेता कल्याण सिंह बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले आज सीबीआई कोर्ट के सामने पेश होंगे. बता दें कि इस मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने गुरुवार को बड़ी टिप्पणी कर कहा था कि अयोध्या केस में सुनवाई 18 अक्टूबर तक खत्म होनी जरूरी है. अगर सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी नहीं हुई तो फैसला देने का चांस खत्म हो जाएगा.

काला हिरण शिकार के मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आज जोधपुर कोर्ट में पेशी है. लेकिन इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली है.

चुनाव आयोग ने असम में अब राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानि एनआरसी से बाहर लोगों को भी मतदान का अधिकार दिया है. हालांकि एनआरसी लिस्ट से बाहर रखे गए लोगों को मतदान का अधिकार तभी तक होगा, जब तक नागरिक ट्रिब्यूनल उनके खिलाफ फैसला न सुना दे. बता दें कि लिस्ट में अब तक करीब 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है.