उद्धव ठाकरे ने फोन पर PM मोदी से की बात, शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया : 27 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र में राजनीति अपने चरम पर है, जहां बीते दिन देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और सभी की मौजूदगी में उद्धव ठाकरे को सीएम पद के लिए उचित ठहराया गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात करेंगे. आज के सभी मुख्य समाचार पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
महाराष्ट्र में राजनीति अपने चरम पर है, जहां बीते दिन देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और सभी की मौजूदगी में उद्धव ठाकरे को सीएम पद के लिए उचित ठहराया गया है. शिवसेना के सभी विधायक अब होटल से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है, अब सभी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली.
उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले विधानसभा में सभी का स्वागत कर रही हैं. नवोदित MLA आदित्य ठाकरे सहित अन्य नेताओं को गले लगाकर सभी का स्वागत और अभिनंदन कर रही है. बता दें कि उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सुबह 9 बजे चिदंबरम से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तारी के बाद से ही पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पहले जबरन जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया और अब सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है. जिलाधिकारी ने कांग्रेस के पूर्व नेता की शिकायत पर जांच स्टैंडिंग कमेटी को सौंप दी है. पूर्व कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने आरोप लगाया है कि सांसद आजम खान ने एसपी की सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी धन का निजी स्वार्थों के लिए इस्तेमाल किया.