झारखंड में रविवार को COVID-19 के 122 नए केस दर्ज किए गए, इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई. राज्य में कोरोना के 1,585 सक्रिय मामले हैं.
झारखंड में COVID-19 के 122 नए केस, 1 की मौत: 27 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नई दिल्ली, 27 दिसंबर: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार यानि आज दोपहर 11 बजे से अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश में चल रहे कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर अपने बात रख सकते है. केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से कुछ राज्यों में चल रहा है.
वहीं दूसरी खबर के अनुसार हरियाणा के एक गांव में रहने वाली नेपाली महिला के साथ उसके पति के सामने पांच लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बीते शनिवार को यह जानकारी दी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरुवार रात पीड़िता के किराए के मकान में घुस आए, उन्होंने खेत में मजदूरी करने वाले महिला के पति की पिटाई की और उसे रस्सियों से बांध दिया, इसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से महिला के साथ बलात्कार किया.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी अपराध करने के बाद फरार हो गए. महिला थाने की एसएचओ सोमवती ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.