झारखंड में रविवार को COVID-19 के 122 नए केस दर्ज किए गए, इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई. राज्य में कोरोना के 1,585 सक्रिय मामले हैं.
Jharkhand reported 122 new COVID-19 cases, 134 recoveries and 1 death today.
Total number of cases now stands at 1,14,146 including 1,11,530 recoveries, 1,018 deaths and 1,585 active cases: State Health Department pic.twitter.com/4glXDnrEk3— ANI (@ANI) December 27, 2020
कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. सीएम का इलाज विशेष डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat has been admitted to Doon Hospital in Dehradun: Uttarakhand CM's Office
He had tested positive for COVID-19 on December 18.
(file pic) pic.twitter.com/fniOPyXZ6M— ANI (@ANI) December 27, 2020
कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आज देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रावत ने 18 दिसंबर को खुद के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की जानकारी देते हुए संपर्क में आने वाले लोगों से जांच करवाने की अपील की थी और खुद आइसोलेट हो गए थे.
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat has been admitted to Doon Hospital in Dehradun: Uttarakhand CM's OfficeHe had tested positive for COVID-19 on December 18.(file pic) pic.twitter.com/fniOPyXZ6M— ANI (@ANI) December 27, 2020
नए साल की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई की सड़कों पर करीब 35,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले के हनोगी मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग -3 पर भारी ट्राफिक देखा गया.
Himachal Pradesh: Traffic congestion seen at National Highway-3 near Hanogi Temple in Mandi district. https://t.co/JtQfIguZdP pic.twitter.com/94f9nLnGVq— ANI (@ANI) December 27, 2020
जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी श्राइन में बर्फबारी हुई.
#WATCH: Mata Vaishno Devi Shrine in Katra, Jammu and Kashmir received snowfall today. pic.twitter.com/TE2YeZicy2— ANI (@ANI) December 27, 2020
आज राजस्थान में 843 COVID19 मामले, 1,168 रिकवर और 6 मौतें रिपोर्ट हुईं. जम्मू कश्मीर में कुल मामलों की संख्या अब 3,05,360 है जिनमें 2,91,533 रिकवर, 11,157 सक्रिय मामले और 2,670 मौतें शामिल हैं
राजस्थान में आज 843 नए #COVID19 मामले, 6 मौतें और 1,168 रिकवरी / डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए।
कुल मामले: 3,05,360
मौतें: 2,670
कुल रिकवरी / डिस्चार्ज: 2,91,533
सक्रिय मामले: 11,157 pic.twitter.com/GJlUwxwQjO— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2020
आज दिल्ली में 757 COVID19 मामले, 939 रिकवर और 16 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 6,22,851 है जिनमें 6,05,685 रिकवर, 6,713 सक्रिय मामले और 10,453 मौतें शामिल हैं: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 757 नए #COVID19 मामले, 939 रिकवरी और 16 मौतें रिपोर्ट की गई।
कुल मामले: 6,22,851
कुल रिकवरी: 6,05,685
कुल मौतें: 10,453
सक्रिय मामले: 6,713 pic.twitter.com/ODLpztPQBN— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2020
आज बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ राजभवन में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई
Had interaction with BCCI President Sourav Ganguly at Raj Bhawan today on varied issues. Accepted his offer for a visit to Eden Gardens, the oldest cricket ground in the country established in 1864: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/3c2PKnF9Jf— ANI (@ANI) December 27, 2020
हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर राज्य में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कहा, "सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर मैं समस्त हिमाचल वासियों को बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं, हर कदम पर साथ देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं."
हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर राज्य में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।
उन्होंने कहा, "सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर मैं समस्त हिमाचल वासियों को बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं, हर कदम पर साथ देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।" pic.twitter.com/AMZAAoNpzc— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2020
नई दिल्ली, 27 दिसंबर: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार यानि आज दोपहर 11 बजे से अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश में चल रहे कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर अपने बात रख सकते है. केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से कुछ राज्यों में चल रहा है.
वहीं दूसरी खबर के अनुसार हरियाणा के एक गांव में रहने वाली नेपाली महिला के साथ उसके पति के सामने पांच लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बीते शनिवार को यह जानकारी दी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरुवार रात पीड़िता के किराए के मकान में घुस आए, उन्होंने खेत में मजदूरी करने वाले महिला के पति की पिटाई की और उसे रस्सियों से बांध दिया, इसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से महिला के साथ बलात्कार किया.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी अपराध करने के बाद फरार हो गए. महिला थाने की एसएचओ सोमवती ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.