उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 और नए मामले सामने आने के साथ इसके बाद संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. नोएडा में सर्वाधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में कोरोना संक्रमण के चार और गाजियाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है.
पाकिस्तान में कोरोना के 1,300 मामलों की हुई पुष्टि : 27 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है और इसके अलावा 45 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.
Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है और इसके अलावा 45 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) है. अधिकांश लोग इसका पालन कर रहे हैं तो कई लोग इसका उल्लंघन भी करते नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लागू बंद का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 450 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस ने नाकेबंदी जांच और शहर में गश्त के दौरान की है.
ओडिशा पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए किए गए बंद और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर पिछले 48 घंटे में 404 मामले दर्ज हुए हैं. राज्य में कोरना वायरस से संक्रमण के कुल तीन मामले सामने आए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोविड-19 के संबंध में जानकारियां देने वाले राज्य सरकार के मुख्य प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने बताया कि 404 मामलों में से 380 मामले बंद के उल्लंघन, 10 मामले घर में पृथक रहने के नियमों के उल्लंघन करने और 14 मामले कोविड-19 से जुड़े अन्य मामलों के हैं.