26 Sep, 22:03 (IST)

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से पीएम मोदी न्यूयॉर्क में मुलाकात किया है. फिलहाल दोनों के बीच क्या बात हुई मीडिया को इसके बारे में कुछ मालूम नहीं पड़ पाया है.

26 Sep, 21:49 (IST)

आतंकवाद को लेकर भारत के कड़े तेवर के बाद पाक पीएम इमरान खान नरम पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता. बल्कि समुदायों का हाशिए पर होना कट्टरपंथ की ओर ले जाता है.

26 Sep, 21:16 (IST)

धनशोधन के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद कर्नाटक के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, आनंद शर्मा और डी.के. सुरेश ने गुरुवार को जेल में उनसे मुलाकात की.

26 Sep, 21:10 (IST)

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण निजी क्षेत्र के बैंकों, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लोगों के साथ दिल्ली में गुरुवार को बैठक की.जिसके बाद सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय संस्थाओं के सामने लिक्विडिटी की कोई समस्या नहीं है.

26 Sep, 21:01 (IST)

लखनऊ: जाने-माने इस्लामी मदरसे दारुल उलूम देवबंद ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) की निंदा करने के बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर उनके स्वंयसेवक किसी भी तरह की हिंसा में लिप्त पाए गए तो वह कार्रवाई करने से नहीं हिचकेंगे

26 Sep, 20:33 (IST)

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को विजयवाड़ा में आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सर्किल इंस्पेक्टर सूर्य नारायण को शहर के हनुमानपेट इलाके में पुलिस क्वार्टर में उनके निवास पर कमरे में लटका हुआ पाया गया। उनकी पत्नी ने सुबह करीब 5.30 बजे पुलिस को सूचना दी.

26 Sep, 20:22 (IST)

ओडिशा सरकार ने इस साल 60 लाख टन धान सीधे किसानों से खरीदने का लक्ष्य रखा है। यह आधिकारिक जानकारी गुरुवार को मिली. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2019 के लिए खाद्यान्न खरीद नीति को मंजूरी दी गई. इस नीति में सीजन के दौरान धान और चावल खरीद के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है.(IANS इनपुट)

26 Sep, 20:14 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा के समर्थन में विपक्षी दल सामने आए हैं. वरिष्ठ वामपंथी नेता वृंदा करात और सुभासिनी अली ने गुरुवार को छात्रा के परिवार के सदस्यों और फिर विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों से मुलाकात की.(IANS इनपुट)

26 Sep, 20:14 (IST)

महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 288 सीटों में बीजेपी 144 सीटों पर तो वहीं शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं अन्य सहयोगी दल 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

26 Sep, 19:59 (IST)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया को कर रही हैं संबोधित

Load More

ईरान और अमेरिका के तनाव के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि गुरूवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात करेंगे. मोदी-रूहानी की यह मुलाकात न्यूयॉर्क में होने वाली है. पूरी दुनिया सहित अमेरिका की नजर इस मुलाकात पर बनी हुई है.

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस कार्यक्रम में पाकिस्तान को टेररिस्तान बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत हो या ना हो, ये मुद्दा नहीं है. हर कोई अपने पड़ोसी से बात करना चाहता है. मुद्दा यह है कि हम ऐसे देश से कैसे बात करें जो आतंकवाद का संचालन कर रहा है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

जम्मू कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है. कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर ट्रंप ने कहा है कि वो जो कर सकते हैं वो करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की है.

महाराष्ट्र में मॉनसून थमने का नाम नहीं ले रही है, आज फिर पुणे और मुंबई सहित कई शहरों में बारिश हुई. आलम यह है कि पुणे में बीती रात जोरदार बारिश होने से सड़कों से लेकर घरों तक बारिश के पानी भर गया.

वहीं सहकार नगर इलाके में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन स्कूल को बंद कर दिया है.