26 Jul, 21:44 (IST)

बीजेपी की मध्यप्रदेश इकाई में 'दरार' नजर आने से पार्टी हाईकमान नाराज है. विधानसभा में एक विधेयक पर मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों का सत्ता के पक्ष में चले जाना हाईकमान पर नागवार गुजरा है. हाईकमान ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है और बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है. 

26 Jul, 21:07 (IST)

केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को शारदा चिटफंड मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है.

26 Jul, 20:38 (IST)

असम में बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस राज्य में बाढ़ से अब तक 18 जिलों के 2,700 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं.

26 Jul, 18:53 (IST)

बेंगलुरु: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राजभवन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. वे चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं.

26 Jul, 18:18 (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा राजभवन पहुंच गए हैं, जहां वे थोड़ी देर में सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे.

26 Jul, 17:44 (IST)

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उमर उब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि इन दलों को देश से ज्यादा अपनी राजनीति की परवाह है. इन दलों का रुख देश की बजाय उनकी राजनीति से ज्यादा चिंतित है. जो समय-समय पर बदलता रहता है. उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जिसने कहा था कि वे पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे और फिर भाग लेंगे.

26 Jul, 16:31 (IST)

करगिल दिवस: येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय सैन्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

26 Jul, 15:10 (IST)

मायावती ने कहा, आजम खान की भाषा महिला गरीमा के खिलाफ, माफी मांगनी चाहिए

26 Jul, 12:42 (IST)

लोकसभा में टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "संसद में कोई भी खड़ा हो कर महिला को यह नही कह सकता कि मेरी आँखों में देखो और बात करो. स्पीकर सर यहां सभी महिलाएं आपसे इस पर कुछ बड़ी अपेक्षा कर रही हैं.

26 Jul, 12:38 (IST)

स्मृति ईरानी ने कहा, बदसलूकी के बाद आजम खान इस तरह नहीं जा सकते

Load More

आज हिंदुस्तान के लिए गर्व का दिन है, ठीक 20 साल पहले आज ही के दिन सरहद पर भारत ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए घुसपैठियों को करगिल की पहाड़ियों से वापस खदेड़ दिया था. हिंदुस्तान के जवानों ने पाकिस्तान पर फतह हासिल की थी.आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.  

वहीं करगिल विजय दिवस के आज 20 साल पूरे हो गए हैं. राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद इस मौके पर द्रास मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को याद किया.

प्रधांनमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर कहा कि पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं.

करगिल विजय दिवस के मौके पर आज सुबह 9:30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्रास पहुंचेंगे.