
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता (डॉ. प्रणब मुखर्जी) को मिल रहे सम्मान में कहा "मेरे पिता ने बंगाल के एक बहुत ही दूरदराज के गाँव से अपनी यात्रा शुरू की थी. किसी तरह का विकास, सड़क, बिजली नहीं थी. उन्हें स्कूल जाने के लिए हर दिन 10 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी. वहां से भारत रत्न की उपलब्धि के लिए यह एक बहुत लंबी यात्रा है."
Sharmistha Mukherjee: My father (Dr Pranab Mukherjee) started his journey from a very remote village of Bengal. There was no development, roads, electricity. He had to travel for 10 kms every day to go to school. From there to achievement of #BharatRatna, it's a very long journey pic.twitter.com/IK8HwE3OCY— ANI (@ANI) January 26, 2019

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में बे ओवल के मैदान पर खेला गया. भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की. इनकी शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को ऑल आउट कर दिया. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 324 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय गेंदबाजों की उम्दा फील्डिंग और बोलिंग ने न्यूजीलैंड टीम को 40.2 ओवरों में 234 रन के कुल योग पर समेट दिया. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिले. न्यूजीलैंड टीम की तरफ से इस मैच में टॉम लाथम ने (34), कोलिन मुनरो ने (31), रॉस टेलर ने (22), हेनरी निकोलस ने (28), कप्तान केन विलियमसन ने (20), डग ब्रैसवेल ने (57) रन बनाए. बता दें कि भारत ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम को 90 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.
Another brilliant performance by the Men in Blue. #TeamIndia wrap the second ODI, win by 90 runs. 2-0 🇮🇳🇮🇳 #NZvIND pic.twitter.com/2fTF9uQ5JM— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
2nd ODI. It's all over! India won by 90 runs https://t.co/iEavspGbzG #NZvInd #TeamIndia— BCCI (@BCCI) January 26, 2019

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपे जाने के बाद से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कई नेताओं ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है तो कई लोगों ने बधाई भी दी है. इस बीच आज अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि युवाओं को मौका दिया जा रहा है. समाजवादी पार्टी खुश है. मैं कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने एक सही निर्णय लिया.
Akhilesh Yadav, SP President on #PriyankaGandhiVadra: Young people are being given chance, Samajwadi Party is happy. I would like to congratulate Congress party and their President that they took a right decision. pic.twitter.com/oZdIVxVbsJ— ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2019

देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा शामिल हुए है. भारत की सेनाओं ने अपने अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. जहां लोगों के सामने T-90 भीष्म टैंक, K-9 Vajra-T सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर, M 777 A2 अल्ट्रा लाइट होविट्जर जैसे युद्धक हथियारों का प्रदर्शन किया गया. इन सभी हथियारों को मुख्य युद्धक में गिना जाता है. राजपथ पर भारत ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. साथ ही आकाश मिसाइल और ट्रांसपोर्टेबल सैटेलाइट टर्मिलन भी पेश किए गए.
Visuals of the T-90 (Bhishma), the main battle tank of the Indian Army, commanded by Captain Navneet Eric of 45 Cavalry #RepublicDay2019 pic.twitter.com/NjGHg2oMDS— ANI (@ANI) January 26, 2019
Visuals of the K-9 Vajra-T, a self-propelled howitzer, commanded by Captain Devansh Bhutani #republicdayindia pic.twitter.com/czufPJMQBK— ANI (@ANI) January 26, 2019
The Veterans tableau-2019, it showcases the theme, 'Veterans: Accelerators in Nation's Growth'. #republicdayindia pic.twitter.com/4vUsUyVzd6— ANI (@ANI) January 26, 2019
PM Narendra Modi and South African President Cyril Ramaphosa witness flypast at Republic Day parade in Delhi pic.twitter.com/XSd1B6Lrgw— ANI (@ANI) January 26, 2019

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच बे ओवल के मैदान पर हो रहा है. भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 324 रन का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा 87 और शिखर धवन 66 ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 154 रन जोड़े. इनके अलावा कप्तान विराट कोहली 43, अंबाती रायडू 47 रन बनाए. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 48 रन और केदार जाधव 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
Innings Break
A clinical batting performance from #TeamIndia as they post a total of 324/4 for the @BLACKCAPS to chase.
What's your prediction for the same? https://t.co/Wqno8X4OHs #NZvIND pic.twitter.com/hGKUfa3P3T— BCCI (@BCCI) January 26, 2019

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कश्मीर के एक ऑपरेशन में 6 आतंकवादियों को मार गिराने वाले और अपनी जान गंवाने वाले लांस नायक नजीर अहमद वानी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र से सम्मानित किया. राष्ट्रपति द्वारा दिए गए पुरस्कार उनकी पत्नी और मां को मिला.
Delhi: Lance Naik Nazir Ahmed Wani, who lost his life while killing 6 terrorists in an operation in Kashmir, awarded the Ashok Chakra. Award was received by his wife and mother #RepublicDay2019 pic.twitter.com/3bjYdiwTLp— ANI (@ANI) January 26, 2019

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ.मनमोहन सिंह को बधाई दी.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets Dr.Manmohan Singh at Rajpath. #RepublicDay2019 pic.twitter.com/nuT65NVjbi— ANI (@ANI) January 26, 2019

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
Prime Minister Narendra Modi pays tribute at the Amar Jawan Jyoti. #RepublicDay2019 pic.twitter.com/mykhT7oxxP— ANI (@ANI) January 26, 2019

देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे. लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगे को सलामी दी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और तिरंगे को सलामी दी.Chief Minister Yogi Adityanath present at #RepublicDay2019 celebrations in Lucknow. pic.twitter.com/MTicyDRU1n— ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2019
गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने डेल्हा में अपने निवासों पर तिरंगा फहराया.Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel takes part in #RepublicDay2019 celebrations in Raipur. pic.twitter.com/C1i43tVtsT— ANI (@ANI) January 26, 2019
#RepublicDay2019 : Union Ministers Rajnath Singh and Nitin Gadkari unfurl the tricolour at their respective residences in Delhi pic.twitter.com/QitEVFmRMJ— ANI (@ANI) January 26, 2019

भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. अब से कुछ देर में राजपथ में भव्य गणतंत्र दिवस का समारोह शुरू होगा, जहां विभिन्न राज्यों की झांकियां और सैन्य बल अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इंडिया गेट की अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
Happy Republic Day to all fellow Indians.
सभी देशवासियों को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएं।
जय हिन्द!— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2019
Delhi: #RepublicDay2019 parade will begin at Rajpath at 9.50 am, prior to which Prime Minister Narendra Modi will pay tribute at the Amar Jawan Jyoti pic.twitter.com/ByzZ4nwZTs— ANI (@ANI) January 26, 2019
आज देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश के सभी धर्म और जाति के लोग इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाते हैं. भारत एक ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो दुनिया के सबसे बड़े संविधान के हिसाब से चलता है. भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया गया था, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया था, इसलिए उन्हें भारत के संविधान का रचयिता कहा जाता है.
भारत के सभी राज्यों के लोग इस संविधान में विश्वास रखते हैं, इसलिए यह लोकतंत्र जिंदा है. गणतंत्र दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत ही खास दिन है, क्योंकि भारत के संविधान में भारत के तमाम नागरिकों को 6 मौलिक अधिकार दिए गए हैं. 26 जनवरी 2019 की सभी बड़ी खबरें और मुख्य समाचार जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
हालांकि, दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए भीड़ इकट्ठा हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा आज परेड में मुख्य अतिथि हैं. नेल्सन मंडेला के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बने हैं. आज गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण 9 बजे से दूरदर्शन पर प्रसारित होगा. आप सभी गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.
वहीं, आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. दूसरा वनडे मैच माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. भारत ने जीता टॉस जीत कर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम को 8 विकेट से करारी मात दी थी. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त से आगे है.