केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में नोएडा विकास प्राधिकरण को थ्री स्टार रेटिंग दी है. वहीं अब नोएडा को भी कचरा मुक्त शहरों में शामिल किया गया है. ओडीएफ प्लस शहर बनने और थ्री स्टार रेटिंग मिलने पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इस उपलब्धि के पीछे प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत बताई है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 839 हो गई है, जिसमें 345 सक्रिय मामले हैं. अब तक कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 839 हो गई है, जिसमें 345 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग #COVID19 pic.twitter.com/gRccgEjfNL— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
मुंबई में कोरोना वायरस के 1,365 नए मामले सामने आए हैं और 58 मौतें हुईं है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 70,990 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,060 हो गया है.
Mumbai reported 1,365 fresh #COVID19 cases and 58 deaths today, taking total number of cases to 70,990 and death toll to 4,060: Greater Mumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/2bns8tqyQe— ANI (@ANI) June 25, 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 839 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी राज्य में 345 कोविड-19 के सक्रिय मामले हैं. जबकि अब तक कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 24 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से देवरिया में 9, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर व उन्नाव में 1-1, बाराबंकी में 2, अंबेडकनगर में 3, प्रयागराज में 6 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 24 लोगों की मौत हुई है। जिसमें से देवरिया में 9, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर व उन्नाव में 1-1, बाराबंकी में 2, अंबेडकनगर में 3, प्रयागराज में 6 लोगों की मौत हुई है। pic.twitter.com/WdN64xD82O— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
हरियाणा में आज कोरोना वायरस के 453 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 12,463 हो गई है. अब तक 7,380 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 198 हो गया: स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार
हरियाणा में आज कोरोना वायरस के 453 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 12,463 हो गई है। अब तक 7,380 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 198 हो गया: स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार #COVID19 pic.twitter.com/OGXIsMfVxe— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
बिहार में आज आकाशीय बिजली गिरने और आंधी तूफान से 83 लोगों की मौत हो गई. गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा 13 लोगों की जान गई है: राज्य आपदा प्रबंधन विभाग
बिहार में आज आकाशीय बिजली गिरने और आंधी तूफान से 83 लोगों की मौत हो गई, गोपालगंज ज़िले में सबसे ज़्यादा 13 लोगों की जान गई: राज्य आपदा प्रबंधन विभाग— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
भारत और नेपाल के बीच पहले से ही एक मौजूदा द्विपक्षीय तंत्र है. इस मानसून में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए दोनों पक्ष वास्तविक समय के आधार पर समन्वय कर रहे हैं: बिहार के गंडक बैराज पर बाढ़ शमन कार्य पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव
भारत और नेपाल के बीच पहले से ही एक मौजूदा द्विपक्षीय तंत्र है। इस मानसून में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए दोनों पक्ष वास्तविक समय के आधार पर समन्वय कर रहे हैं: बिहार के गंडक बैराज पर बाढ़ शमन कार्य पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव pic.twitter.com/7OvUzXJVWn— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
पटना: तेजस्वी यादव ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे.
पटना: तेजस्वी यादव ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे। #Bihar pic.twitter.com/HsEUTdOE2Z— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
भोपाल में मध्यप्रदेश जनसंवाद रैली के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ये राहुल बाबा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, अरे इतिहास में तो झांक कर देखो राहुल गांधी! अगर हिन्दुस्तान के विभाजन की गुनहगार कोई है, तो वो गुनहगार कांग्रेस पार्टी है.
ये राहुल बाबा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, अरे इतिहास में तो झांक कर देखो राहुल गांधी! अगर हिन्दुस्तान के विभाजन की गुनहगार कोई है, तो वो गुनहगार कांग्रेस पार्टी है: भोपाल में मध्यप्रदेश जनसंवाद रैली के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/DPjBw1u6kM— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में जारी एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. वहीं कर्नाटक में आज 11 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी, इस बैठक में लॉकडाउन बढानें पर चर्चा की जा सकती है. इन दिनों लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
दिल्ली में पेट्रोल 16 और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है, जिसके बाद पेट्रोल 79.92 और डीजल 80.02 रुपये प्रति लीटर हुई. वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 2,378,648 हो गई है जबकि 121,902 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. पूर्वी लद्दाख के कुछ नए हिस्सों में चीन की ओर से लामबंदी की जा रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इससे यह संकेत मिलता है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) और देपसांग सेक्टरों में नया मोर्चा खोल सकती है. दिल्ली में मुंबई से ज्यादा कोरोना फैल चुका है. राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच चुका है, जबकि 2365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब तक दिल्ली में कोरोना के 70390 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, मुंबई में 69528 केस आए हैं.