25 Sep, 23:04 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर है. उन्होंने बुधवार को न्यूयॉर्क में बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल से मुलाकात की. वहीं गुरुवार को वे न्यूयॉर्क में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात करने वाले हैं.

25 Sep, 22:42 (IST)

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कश्मीर समस्या के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कश्मीर की समस्या तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के एक गलत निर्णय की देन है.

25 Sep, 21:48 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं वे अपने इस दौरा के दौरान कल ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से न्यूयॉर्क में मुलाकात करेंगे.

25 Sep, 21:20 (IST)

इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत पर दबाव नहीं बनाने पर दुनिया को तीन धमकियां दे डालीं जिनमें परमाणु युद्ध का खतरा, दुनिया भर में मुसलमानों के कट्टरपंथी बनने का खतरा और क्षेत्र में खून-खराबा भरे विद्रोह का खतरा शामिल है.

25 Sep, 20:45 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उनकी तरफ से कहा गया कि भारत ने पाकिस्तान को कई बार समझाया जा चुका है. लेकिन अब वह 1971 की गलती को दोहराता है तो उसके लिए ठीक नहीं होगा.

25 Sep, 20:26 (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के कंधार शहर स्थित एक चुनाव अभियान कार्यालय में बुधवार को विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

25 Sep, 19:59 (IST)

25 Sep, 19:57 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को रंगदारी के मामले में स्थानीय कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले एसआईटी टीम ने बुधवार सुबह लड़की को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद एसआइटी उसको चौक कोतवाली ले गई। वहां से उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद एसआईटी छात्रा को लेकर कोर्ट पहुंची. सीजेएम के छुट्टी पर होने के कारण एसीजेएम कोर्ट में छात्रा को पेश किया गया. कोर्ट ने छात्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.(IANS इनपुट)

25 Sep, 18:42 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयार्क में ब्लूमबर्ग बिजनेस फोरम को संबोधित कर रहे है. जहां पर उन्होंने कहा कि वे बड़े और कड़े फैसले लेने के लिए हिचकते नहीं.

Load More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से नवाजा गया है. पीएम को यह अवार्ड स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क में दिया. उन्हें यह अवॉर्ड बिल गेट्स ने प्रदान किया. यह हर साल तय 17 लक्ष्यों में से किसी भी एक पर अच्छा काम करने वाले शख्स को दिया जाता है. पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है.

पीएम मोदी ने कहा ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों 5.8 तीव्रता के भूकंप आया. इस भूकंप में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गये. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.