लॉकडाउन: गृह मंत्रालय का आदेश- देश में आज से सभी दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति: 24 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

भारत में कोरोना महामारी का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बता दें कि मरीजों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है. इस महामारी के कारण अब तक 686 लोगों कि मौत हो चुकी है. दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 27 लाख की संख्या पार कर चुका है.

25 Apr, 00:45 (IST)

लॉकडाउन को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार की रात के आदेश जारी हुआ. जिस आदेश के अनुसार शनिवार यानि आज से
सभी दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी जा रही है.

24 Apr, 22:48 (IST)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोविड-19 के 31 नए मामले पाए गए हैं. शहर में अब तक कोरोनव वायरस से लोगों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है.

24 Apr, 22:09 (IST)

बिहार में कोरोना वायरस के 9 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है.

24 Apr, 20:15 (IST)

कोरोना वायरस के मुंबई में 357 नए मामले पाए गए हैं. इस महामारी के चलते 11 लोगों की जान भी गई है.

24 Apr, 19:57 (IST)

कोरोना का उत्तराखंड में एक नया मरीज पाया गया. इस तरह राज्य में कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

24 Apr, 18:45 (IST)

कोरोना को लेकर धारावी में 6 नए मामले पाए गए है, इस तरह धारावी में कोरोना के अब तक कुल मामले बढ़कर 220 हो गए है. वहीं अब तक 14 लोगों की जान भी गई है.

24 Apr, 18:14 (IST)

कोरोना वायरस के 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 51 नए मामले दर्ज किए गए है. इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 385 हो गई है.

24 Apr, 17:14 (IST)

केरल में कोरोना वायरस के केरल में 3 नए मामले दर्ज किए गए है. इस तरफ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है.

24 Apr, 17:09 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी ने दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वारनटीन पूरा कर चुके मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने को लेकर अधिकारियों से एक लिस्ट तैयार करने को कहा है.

Read more


भारत में कोरोना वायरस महामारी का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है. इस महामारी के कारण अब तक 686 लोगों कि मौत हो चुकी है, जबकि 4325 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हॉटस्पॉट जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है. राजधानी में अब 92 हॉटस्पॉट हो गए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2376 है और 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं विदेश कि बात करें तो अमेरिका में पिछले 24 घंटे में इस महामारी के कारण 3176 लोगों की जान चली गई और इससे मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच चुका है, जबकि दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 27 लाख पार कर चुका है और अबतक 1 लाख 90 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आपको बताते चलें कि राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश भर के मुखिया और सरपंचों से बात करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सबसे बातचीत करेंगे. खबरों के अनुसार पीएम ग्राम प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देंगे.

Share Now

\