23 Nov, 23:43 (IST)

मुंबईः नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक होटल पहुंचे.

23 Nov, 23:22 (IST)

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की चल रही जांच का मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है. कोर्ट और जांच एजेंसियां संबंधित मामलों में अपने स्तर से कार्रवाई करतीं रहेंगी.

23 Nov, 23:00 (IST)

छत्तीसगढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ. बंशीलाल महतो का लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित होने के कारण आज दोपहर में निधन हो गया. महतो का उम्र 79 वर्ष बताया जा रहा है. डॉ. बंशीलाल महतो छत्तीसगढ़ के कोरबा संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके थे.

23 Nov, 20:58 (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी दिल्ली पहुंच गए हैं. वे रविवार राज्यपालों के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.


 

23 Nov, 20:13 (IST)

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बागी अजित पवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें एनसीपी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर दिलीप वलसे पाटील को पार्टी के विधायक दल का नेता बनाया गया है.

23 Nov, 19:11 (IST)

शनिवार सुबर देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली. उन्होंने दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया. अब शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

23 Nov, 18:38 (IST)

मुंबई: शिवसेना विधायकों के साथ बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हालात बदल गए हैं, लेकिन इसका हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनाएगी और हमारा सपना सच होगा.


 

23 Nov, 17:42 (IST)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे शरद पवार की बैठक में शामिल होने के लिए वाईवी चव्हाण केंद्र पहुंच गए हैं. धनंजय मुंडे सुबह अजित पवार के साथ दिखे थे.


  

23 Nov, 17:33 (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के आवास पर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे, एनसीपी के विधायकों दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुश्रीफ के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक के मद्देनजर आवास के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गई है.

23 Nov, 16:24 (IST)

पूर्व सीएमडी भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड संजय सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 दिन की प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर भेजा गया.

Load More

देवेंद्र फडणवीस ने फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, एनसीपी के अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में शपथ दिलाई.

वहीं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. जेएनयू छात्र संघ आज फिर संसद मार्च निकालेगा. मार्च शनिवार सुबह 11 बजे मंडी हाउस से शुरू होकर संसद मार्ग तक जाएगा. इस मार्च में जेएनयू के छात्रों, लेफ्ट संगठन, शिक्षक और पूर्व छात्रों के साथ आम जनता भी जुड़ सकती है. छात्र संघ ने जनता से अपील की है कि वो मार्च में साथ दें.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स अब भी बहुत खराब स्थिति में बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शनिवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 रिकॉर्ड किया गया है तो वहीं बवाना में AQI 386 रहा. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 दर्ज किया गया था.