'हाउडी मोदी’ इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सामने 70 साल से एक और बड़ा चैलेंज था जिसे कुछ दिन पहले भारत ने फेयरवेल दे दिया है. आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास से और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रहीं थीं.
Howdy Modi इवेंट में पीएम मोदी ने कहा- भारत ने आर्टिकल 370 को फेयरवेल दे दिया है: 22 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ राउंड टेबल में शिरकत की. वहीं बाबरी मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ राउंड टेबल में शिरकत की. हाउडी मोदी समारोह एनआरजी स्टेडियम में आज सुबह 8.45 बजे से शुरू होगा और दोपहर बाद 12.30 बजे तक चलेगा. एनआरजी स्टेडियम में 71 हजार 995 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
ह्यूस्टन के होटल पोस्ट ओक में हुई इस बैठक में टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस के लिए मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए. पांच मिलियन टन एलएनजी के लिए एमओयू साइन किया गया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं बाबरी मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को 27 सितंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े आपराधिक साजिश के मामले में पेश होने का आदेश दिया है.
पश्चिम बंगाल में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी कार्रवाई करते हुए तीन चिंपैंजी और अमेरिका में पाए जाने विशेष प्रकार के चार बंदरों को जब्त किया है. उन प्रत्येक चिंपैंजी की कीमत 25,00,000 और अमेरिकी बंदरों की कीमत 1,50,000 आंकी गई है. इस तरह 81,00,000 की कीमत के जब्ती का आदेश जारी किया गया है.
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा शनिवार की देर रात नई दिल्ली पहुंचे. आज वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. ख़बरों की मानें तो उनकी यह मुलाकात सुबह 8.30 हो सकती है. उन्होंने मुलाकात के संबंध में बताया कि राज्य की राजनीतिक प्रगति और अन्य चीजों पर चर्चा होगी.