उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के सबसे अधिक 2308 मामले सामने आए. राज्य में एक दिन में नए मामलों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के कई राज्यों में आये बाढ़ को लेकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम मोदी के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं.
Russian President Vladimir Putin expressed his deepest condolences to President of India Ram Nath Kovind and Prime Minister of India Narendra Modi over the tragic consequences of the floods in several states of the country: Office of Russia's President (file pic) pic.twitter.com/b3ScY2IzJa— ANI (@ANI) July 22, 2020
कोरोना के गोवा में बुधवार को 149 नए केस पाए जाने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4176 हो गई.
149 fresh #COVID19 positive cases have been reported in Goa today, taking the total number of cases to 4176 including 1607 active cases, 2541 recovered cases and 28 deaths: Directorate of Health Services, Goa— ANI (@ANI) July 22, 2020
कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया गया है कि नोटबंदी में समय मांगा और अर्थव्यवस्था तबाह कर दी, कोरोना में समय मांगा और जिंदगियां तबाह कर दी.
नोटबंदी में समय मांगा और अर्थव्यवस्था तबाह कर दी।
कोरोना में समय मांगा और जिंदगियां तबाह कर दी।
अब और समय दिया, तो देश को पूरी तरह तबाह कर देंगे ये।— Congress (@INCIndia) July 22, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 10576 नए केस आए सामने आये हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,37,607 पहुंच गया है.
10,576 new #COVID19 positive cases, 280 deaths, 5552 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 3,37,607 including 1,87,769 recovered and 12,556 deaths: Government of Maharashtra pic.twitter.com/qX9H7mH29m— ANI (@ANI) July 22, 2020
कोरोना के राजस्थान में बुधवार को 961 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है.
961 #COVID19 positive cases, 6 deaths, 620 recovered and 542 discharged in Rajasthan till 8:30 PM today. The total number of positive cases in the state rises to 32,334 including 583 deaths, 23,364 recovered and 22,470 discharged: State Health Department pic.twitter.com/Qm8SkTn2TK— ANI (@ANI) July 22, 2020
आइडियाज समिट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत- अमेरिका को रक्षा और अंतरिक्ष में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है.
भारत आपको रक्षा और अंतरिक्ष में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। हम रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए FDI कैप को 74% तक बढ़ा रहे हैं: US-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज़ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/2jmyjfv2Xx— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2020
मोदी इंडिया आइडियाज समिट में संबोधित करते हुए अमेरिका के बारे में कहा कि अमेरिका से इस साल 40 अरब डॉलर का निवेश भारत आया
इंडिया आइडियाज समिट में पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशनऔर पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है.
पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशनऔर पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/YHx5fHDPip— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2020
भारत के उड्डयन क्षेत्र में निवेश करने का ये आदर्श मौका है- पीएम मोदी
नई दिल्ली. गाजियाबाद में गोली लगने से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताना चाहते हैं कि सोमवार को उन्हें अज्ञात लोगों ने घेर कर गोली मारी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए आनन-फानन में ले जाया गया था. विक्रम को वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन आज उनकी मौत की खबर सामने आई है.
रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार विक्रम ने भांजी से छेड़छाड़ और अभद्र कमेंट करने वाले मनचले युवकों की शिकायत पुलिस थाने जाकर की थी.जिसके बाद गुस्साए आरोपियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी.यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं भारत में कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. इस वायरस से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 11,55,191 पहुंच गई है. इसके साथ ही देश में 4 लाख 2 हजार 529 कोरोना के सक्रिय केस हैं. अच्छी बात यह है कि 7,24,578 लोग इलाज के दौरान कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि 28 हजार 84 लोगों की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हुई है.