कोरोना का कहर: मुंबई की लोकल ट्रेन में आम लोगों के यात्रा पर कल से रोक, सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग कर सकते हैं.
कोरोना का कहर: मुंबई की लोकल ट्रेन में आम लोगों की यात्रा पर कल से रोक, सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग कर सकते हैं: 21 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
21 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार की शाम को देश में इस संक्रमण के कुल मामले आईसीएमआर के अनुसार बढ़कर 236 हो गये जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा 223 है. इस बीच दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, "14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया. अब तक संदिग्ध मामलों से से कुल 236 मामलों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है."
चीन से शुरू हुई महामारी का असर इटली में यह लगातार बढ़ता जा रहा है. इटली मौत के मामले में चीन से आगे निकल गया है. इटली में बीते दिन 627 मौते हुई हैं. वहीं चीन में नई मौतों में भारी कमी आई है. दुनिया भर में यह आंकड़ा 11,385 हो चुका है. पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है.
इटली कोरोना के कारण हुई मौतों के मामले में दुनिया में टॉप पर पहुंच चुका है. बीते दिन हुई 627 मौतों के बाद अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 4031 पहुंच चुका है. इसके अलावा इटली में कल ही कोरोना के 5986 नए मामले भी देखने को मिले हैं. वहीं स्पेन में भी मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्पेन में जहां बीते दिन 262 मौतें हुईं.