कोरोना का कहर: मुंबई की लोकल ट्रेन में आम लोगों के यात्रा पर कल से रोक, सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग कर सकते हैं.
Big news & major decisions by @CMOMaharashtra. From March 22, general people will not be allowed to travel in Mumbai local trains. Those are working for essential services, they will be only allowed to travel. The ID cards will be also checked at every stations @NewIndianXpress pic.twitter.com/uMyvcouxlH— Sudhir Suryawanshi (@ss_suryawanshi) March 21, 2020
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को तमिलनाडु और पुदुचेरी में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को 15 अप्रैल तक स्थगित करने की घोषणा की.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी: पुडुचेरी में 23 से 31 मार्च तक धारा 144 लगाई जाएगी। लोग सुबह 7 से 9 बजे और शाम को 6 से 9 बजे तक सामान खरीद सकते हैं।— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2020
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण, भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 315.
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण, भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 315.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि राज्य में तीन और व्यक्तियों कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा छह हो गया है
Coronavirus: नागपुर में लोकडाउन के पहले दिन प्रशासन के निर्देश का पालन नहीं करने 348 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई.
BK Upadhyay, City Police Commissioner, Nagpur: Police has taken action against 348 people who flouted the direction of the administration on the first day of the lockdown. #Coronavirus— ANI (@ANI) March 21, 2020
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. जिसमें 6 जवान घायल हुए हैं.
#UPDATE: Six jawans have been injured in an encounter that is underway in Sukma, Chhattisgarh. https://t.co/32WSh60mIM— ANI (@ANI) March 21, 2020
कोरोना को लेकर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष, सोनिया गांधी का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि महामारी देश भर में चिंता का कारण बन रही है, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है.
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष, सोनिया गांधी: #COVID19 महामारी देश भर में चिंता का कारण बन रही है, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है। pic.twitter.com/uXU0pE0Yxt— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2020
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के 40 प्रतिशत हिस्सों को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं
Coronavirus: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत का कोरोना टेस्ट निगेटिव, कनिका की पार्टी में हुए थे शामिल.
Vasundhara Raje, BJP leader: A lot of you checked up on me and I appreciate your concern. I want to thank you for your prayers & good wishes. They are what keep me going. https://t.co/Z0D4QhKqjw— ANI (@ANI) March 21, 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार की शाम को देश में इस संक्रमण के कुल मामले आईसीएमआर के अनुसार बढ़कर 236 हो गये जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा 223 है. इस बीच दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, "14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया. अब तक संदिग्ध मामलों से से कुल 236 मामलों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है."
चीन से शुरू हुई महामारी का असर इटली में यह लगातार बढ़ता जा रहा है. इटली मौत के मामले में चीन से आगे निकल गया है. इटली में बीते दिन 627 मौते हुई हैं. वहीं चीन में नई मौतों में भारी कमी आई है. दुनिया भर में यह आंकड़ा 11,385 हो चुका है. पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है.
इटली कोरोना के कारण हुई मौतों के मामले में दुनिया में टॉप पर पहुंच चुका है. बीते दिन हुई 627 मौतों के बाद अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 4031 पहुंच चुका है. इसके अलावा इटली में कल ही कोरोना के 5986 नए मामले भी देखने को मिले हैं. वहीं स्पेन में भी मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्पेन में जहां बीते दिन 262 मौतें हुईं.